AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Thursday, 18 June 2020

90 संदिग्ध मरीजों के लिए गए सेम्पल, 45 रिपोर्ट निगेटिव आईं

90 संदिग्ध मरीजों के लिए गए सेम्पल, 45 रिपोर्ट निगेटिव आईं

खण्डवा 18 जून, 2020 - कोरोना संक्रमण की जांच के लिए गुरूवार को जिले के 90 संदिग्ध मरीजों के सेम्पल लेकर उन्हें जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. डी.एस. चौहान ने बताया कि पिछले चौबीस घंटों में मेडिकल कॉलेज खण्डवा की प्रयोगशाला से कोरोना संक्रमण संबंधी कुल 45 रिपोर्ट प्राप्त हुई, सभी निगेटिव आईं है। कुल 2 मरीजों के संक्रमण मुक्त होने पर उन्हें कोविड केयर सेंटर से डिस्चार्ज किया गया। उल्लेखनीय है कि अब तक जिले में 4548 लोगों के सेम्पल लिए गए, जिले के कुल 283 मरीजों की अब तक जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आईं है तथा 3938 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त हुई है।  

No comments:

Post a Comment