AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Thursday, 18 June 2020

कोविड-19 से बचाव के लिए रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने हेतु योग करें

6वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस

कोविड-19 से बचाव के लिए रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने हेतु योग करें
आयुक्त लोक शिक्षण श्रीमती कियावत ने विद्यार्थियों के पालकों से की अपील की

खण्डवा 18 जून, 2020 - 6 वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस आगामी 21 जून को मनाया जायेगा। प्रदेश की लोक शिक्षण आयुक्त श्रीमती जयश्री कियावत ने प्रदेश के विभिन्न स्कूलों में अध्ययनरत विद्यार्थियों के पालकों से अपील की है कि वे देश में कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए निर्धारित समय पर सोशल डिस्टंेसिंग का पालन करते हुए अपने घरों में ही परिवार के सदस्यों के साथ योगाभ्यास कर कार्यक्रम में शामिल हों। उन्होंने बताया कि रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए योग व प्राणायाम अत्यंत उपयोगी सिद्ध हुए है। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए चिकित्सकों द्वारा रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के उपाय करने की सलाह सभी को दी गई है। इसलिए सभी को कोरोना से बचाव के लिए योग व प्राणायाम घर पर ही आवश्यक रूप से करना चाहिए। उल्लेखनीय है कि 21 जून को प्रातः 7 से 7ः45 बजे तक अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम के तहत दूरदर्शन पर कार्यक्रम का प्रसारण किया जायेगा। इस वर्ष कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए कहीं भी सामूहिक कार्यक्रम आयोजित नही किए जायेंगे, बल्कि सभी से अपने अपने घरों पर निर्धारित समय पर योग व प्राणायाम अभ्यास करने की अपील की गई है। 

No comments:

Post a Comment