AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Tuesday, 2 June 2020

ड्यूटी से अनुपस्थित 5 कर्मचारियों के विरूद्ध कारण बताओ नोटिस जारी

ड्यूटी से अनुपस्थित 5 कर्मचारियों के विरूद्ध कारण बताओ नोटिस जारी 

खण्डवा 2 जून, 2020 - अपर जिला दण्डाधिकारी श्रीमती नंदा भलावे कुशरे ने जिले के 5 कर्मचारियों को कोविड-19 संबंधी ड्यूटी से अनुपस्थित रहने पर कारण बताओ नोटिस जारी किए है। इन सभी कर्मचारियों केे विरूद्ध धारा 144 के उल्लंघन पर नोटिस, आपदा प्रबंधन अधिनियम की धारा 56 के तहत परिवाद प्रस्तुत करने संबंधी कारण बताओ नोटिस तथा मध्यप्रदेश सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के तहत अनुशासनात्मक कार्यवाही किए जाने संबंधी नोटिस तथा ‘‘कार्य नही तो वेतन नहीं‘‘ के आधार पर वेतन काटने सहित कुल 4-4 कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं। एडीएम श्रीमती कुशरे ने बताया कि नोटिस का जवाब समय सीमा में प्राप्त न होने तथा संतोषजनक जवाब प्राप्त न होने की दशा में संबंधित के विरूद्ध इन अधिनियमों के तहत दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी। जिन कर्मचारियों को नोटिस जारी किए गए है, उनमें सुरगांव जोशी के कोटवार श्री लिमड़ा सुंदर, श्री आशीष सुखदेव, सिहाड़ा के कोटवार श्री अमित हरकचंद, टिटगांव के कोटवार श्री बल्लू गडबड़ एवं तहसील कार्यालय पंधाना के सहायक प्रोग्रामर आउटसोर्स श्री दिनेश पाटीदार शामिल है।

No comments:

Post a Comment