कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ने एस.एन. कॉलेज का किया दौरा
खण्डवा 4 सितम्बर, 2019 - कलेक्टर श्रीमती तन्वी सुन्द्रियाल ने बुधवार को शासकीय एस.एन. कॉलेज का दौरा कर प्राचार्य व प्राध्यापकों से चर्चा की। इस दौरान उन्होंने भौतिकी, रसायन व जीव विज्ञान प्रयोगशालाएं भी देखीं तथा महाविद्यालय परिसर को स्वच्छ रखने के लिए निर्देशित किया। कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ने महाविद्यालय की प्रयोगशालाओं व वहां के अन्य विभागों में अनुपयोगी सामग्री को राईटऑफ करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि एक सप्ताह बाद पुनः महाविद्यालय का निरीक्षण किया जायेगा, तब तक राईटऑफ योग्य सामग्री की सूची तैयार करे तथा नीलामी की प्रक्रिया प्रारंभ करें। कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल महाविद्यालय के प्राचार्य व विभागाध्यक्षों से कहा कि विद्यार्थियों के लिए आवश्यक संसाधनों की सूची भी तैयार करें, ताकि विद्यार्थियों की सुविधा के लिए आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराएं जा सके। उन्होंने महाविद्यालय के विद्यार्थियों के लिए प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारियों के लिए आवश्यक पुस्तकें क्रय करने के लिए भी प्राचार्य को निर्देश दिए।
No comments:
Post a Comment