कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ने उत्कृष्ट विद्यालय का किया निरीक्षण
स्वच्छता पर केन्द्रित क्विज प्रतियोगिता के विजेताओं को किया पुरस्कृत
खण्डवा 4 सितम्बर, 2019 - कलेक्टर श्रीमती तन्वी सुन्द्रियाल ने बुधवार को शासकीय रायचन्द्र नागड़ा उत्कृष्ट उ.मा.विद्यालय का निरीक्षण किया। उन्होंने विद्यालय परिसर का भ्रमण कर परिसर के सौंदर्यीकरण के लिए नगर निगम आयुक्त श्री हिमांशु सिंह को निर्देश दिए। कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ने विद्यालय परिसर में पुराने बगीचे को व्यवस्थित ढंग से विकसित कराने के लिए कहा। उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी व डीपीसी कार्यालय के नवनिर्मित भवन में दोनों जिला कार्यालय अगले 2-3 दिन में शिफ्ट करने के निर्देश भी दिए। इस दौरान विद्यालय के प्राचार्य श्री आर.के. सेन व व्याख्याता श्री संदीप जोशी भी मौजूद थे। कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ने छात्र व छात्राओं के लिए साइकिल स्टेण्ड का निर्माण विद्यालय परिसर के पिछले हिस्से में नए सिरे से कराने के लिए प्राचार्य श्री सेन को निर्देश दिए। उन्होंने बास्केटवॉल मैदान में भी आवश्यक सुधार कराने के लिए कहा।
विद्यार्थियों को किया पुरस्कृत
कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ने बुधवार को ही स्वच्छता अभियान के संबंध में आयोजित क्विज प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत भी किया। इस अवसर पर उन्होंने संबोधित करते हुए विद्यार्थियों से कहा कि हमें अपने आसपास का वातावरण स्वच्छ रखना चाहिए। स्वच्छता के लिए सरकारी संसाधनों का इंतजार न करते हुए हमें खुद स्वच्छता के लिए पहल करना चाहिए। उन्होंने विद्यार्थियों से विद्यालय के साथ साथ अपने घरों में भी स्वच्छता का ध्यान रखने के लिए कहा। कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ने कहा कि विद्यार्थी स्वच्छता के लिए अच्छे ब्राण्ड एम्बेसेडर हो सकते है। जिन विद्यार्थियों को इस अवसर पर उन्होंने पुरस्कृत किया उनमें यूसूफ जहांदार को प्रथम, युवराज राठौर को द्वितीय तथा यामिनी सेन को तृतीय पुरस्कार प्रदान किए गए। इसके अलावा अन्य छात्रों जय विश्वकर्मा, चिरंजीत सिंह, लक्की, हर्षित , राज हिर्वे, चेतन, प्रेरणा, योगेश पटेल, प्रयास चौहान को भी प्रशस्ति पत्र दिए गए।
No comments:
Post a Comment