AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Tuesday, 6 June 2017

शहर को पौधों की जरूरत हैं - कलेक्टर श्रीमती नायक

शहर को पौधों की जरूरत हैं - कलेक्टर श्रीमती नायक
साप्ताहिक समीक्षा बैठक में अधिकारियों को वृक्षारोपण के संबंध में दिए निर्देष



खण्डवा 06 जून, 2017 -  आगामी 02 जुलाई को जिले के नर्मदा बेसिन में होने वाले वृहद पौधरोपण कार्यक्रम की तैयारियों के संबंध में सभी अधिकारी कर्मचारियों को निर्देष दिए कि अपने-अपने निवास पर कम से कम 5-5 पौधे जरूर लगायें तथा अपने ऑफिस में भी वृक्षारोपण करें क्यों कि अब शहर को पौधों की जरूरत हैं, यह बात कलेक्टर श्रीमती स्वाति मीणा नायक ने साप्ताहिक समीक्षा बैठक में कही। उन्होंने बैठक मंे नगर निगम , वन विभाग के अधिकारियों को नागचून क्षेत्र में वृक्षारोपण के निर्देष दिए। उन्होंने कहा कि नागचून क्षेत्र इतना बड़ा है कि लोग व्यक्तिगत तौर पर भी वहां आकर पौधे लगा सकते है तथा सभी विभाग अपने से संबंधित आम लोगों तक मैसेज पहुचायें और भाग लेने की अपील करें। 
        कलेक्टर श्रीमती नायक ने बैठक में कहा कि आगामी 02 जुलाई को एक ही दिन में जिले में लगभग 35 लाख पौधे लगाये जायेंगे लेकिन इससे ज्यादा करना चाहते है ताकि मध्यप्रदेष ही नहीं देष के लिए एक उदाहरण पेष कर सकें। यह कार्य जिले में विभिन्न शासकीय विभागो, स्वयं सेवी संस्थाओं के सहयोग से किया जायेगा। उन्होंने बताया कि पौधा लगाने में जिले का प्रत्येक रहवासी अपना योगदान दे, इसके लिये विभिन्न स्तर से प्रयास किये जा रहे है। कलेक्टर श्रीमती नायक ने जिला पंचायत के सीईओ को निर्देष दिए कि ग्राम पंचायतों से ग्रामवार जानकारी लेकर प्रतिदिन गूगल शीट पर वर्क प्रोग्रेस रिपोर्ट की जानकारी भरवाना सुनिष्चित करें। कलेक्टर श्रीमती नायक ने बैठक में बताया कि लगभग 200 वृक्षों की संख्या होने पर एक यूनिट बनायी जाये। जिला आपूर्ति अधिकारी श्री एस.आर. कोठारे को निर्देष दिए कि सहकारिता एवं शासकीय वेयर हाउस आदि में वृक्षारोपण हेतु सहकारी समितियों आदि को निर्देषित करें। 
कुपोषित बच्चों के लिए उद्यानिकी विभाग द्वारा 25 हजार मुनगा के पौधे दान दिये
       बैठक में कुपोषित बच्चों के लिए उद्यानिकी विभाग के उपसंचालक श्री जितेन्द्र कुल्हारे एवं उनके उन्नत किसानों द्वारा 25 हजार मुनगा के पौधे दान में दिये गये, जिस पर कलेक्टर श्रीमती नायक ने प्रषंसा की। उन्होंने बैठक में कहा कि जो लोग पौधे खरीद नहीं सकते है उन बस्तियों या गांवों में उनको पौधे दान दिए जाने की कार्यवाही सुनिष्चित करें। उन्होंने आदिम जाति कल्याण विभाग एवं महिला बाल विकास विभाग को निर्देष दिए कि वृक्षारोपण के प्रति गीत बनाकर लोगों को जागरूक करें। 
ज्ञापन देने आये आईएमए के लोगों से वृक्षारोपण करने की कि अपील
           बैठक में आईएमए के लोगों द्वारा दिल्ली चलो अभियान के संबंध में ज्ञापन देने आये लोगों से कलेक्टर श्रीमती नायक ने उनसे वृक्षारोपण की अपील की। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार लास हमारी बॉडी के लिए महत्वपूर्ण है, उसी प्रकार पौधे शहर के लिए जरूरी है और आप लोग भी आगामी 02 जुलाई को वृक्षारोपण कार्यक्रम में भाग लें। इसी प्रकार आप वृक्षारोपण मंे योगदान कर एक अच्छे बेड मेयर्स हो सकते है। उन्होंने कहा कि नमामि देवी नर्मदा की वेबसाईट ूूूण्दंउंउपकमअपदंतउंकमण् उचण्हवअण्पद  पर अधिक से अधिक लोगों से पंजीयन कराने की अपील की है। 
तम्बाकू निषेध पर एक दिवसीय कार्यक्रम आयोजित करें
           बैठक में कलेक्टर श्रीमती नायक ने आदिम जाति कल्याण विभाग को तम्बाकू निषेध पर एक दिवसीय कार्यक्रम आयोजित कराने के निर्देष दिए। उन्होंने पीडब्ल्यूडी को निर्देष दिए कि अपनी साइट पर तम्बाकू निषेध के बोर्ड लगाये जाये और लोगों को सेवन न करने की प्रेरणा दें। उन्होंने बैठक में कहा कि प्रत्येक व्यक्ति अपनी जवाबदारी ले कि कम से कम 1 व्यक्ति की तम्बाकू छुड़वायेंगे और इस संबंध में दूसरों को भी जागरूक करें। उन्होंने नगर निगम को निर्देष दिए कि सफाई कर्मियों के हेल्थ कार्ड बनवाये और तम्बाकू एवं मद्य निषेध पर कार्यक्रम आयोजित करें। बैठक में जिला षिक्षा अधिकारी को निर्देष दिए कि 21 जून को आयोजित होने वाले विष्व युवा दिवस पर योगा के कार्यक्रम की तैयारिया पूर्ण करें। साथ ही सरकारी स्कूलों के साथ साथ प्रायवेट स्कूलों को भी शामिल करने के लिए कार्यवाही करें।
बैठक में अपर कलेक्टर श्री बी.एस. इवने, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. वरदमूर्ति मिश्र, मुख्य वन संरक्षक श्री एस.के. सिंह सहित संबंधित विभागों के जिला  अधिकारीगण मौजूद थे।  

No comments:

Post a Comment