AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Tuesday, 6 June 2017

जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के शाखा प्रबंधकों व कर्मचारियों की बैठक सम्पन्न

जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के शाखा प्रबंधकों व कर्मचारियों की बैठक सम्पन्न

खण्डवा 06 जून, 2017 -  जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित खण्डवा के प्रधान कार्यालय के सभाकक्ष में सोमवार को कलेक्टर श्रीमती स्वाति मीणाा नायक ने सहकारी बैंक के शाखा प्रबंधकों, सहकारी समितियों के संस्था प्रबंधकों एवं संस्था कर्मचारियों की बैठक में पर्यावरण संरक्षण हेतु वृक्ष लगाने के संबंध में दिषा निर्देष प्रदान किए। कलेक्टर श्रीमती नायक ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में संस्था कार्यालय, किसानों की मेढ़ एवं उनकी स्वयं की जमीन पर छायादार, फलदार वृक्ष लगाने हेतु प्रेरित करने के लिए किसानों से परिचर्चा की जाए तथा उन्हंे शासन की योजना की विस्तृत जानकारी दी जावे। इस संबंध में प्राथमिक सहकारी संस्था स्तर पर सदस्य किसानों की संगोष्ठि भी आयोजित कर योजना की जानकारी प्रदान की जावे।
उन्होंने बैठक में बताया कि महात्मा गांधी नरेगा योजना के तहत नर्मदा बेसिन में निजी भूमि की मेड पर मनरेगा जॉबकार्डधारी परिवार जिसमें अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, महिला मुखिया, वन अधिकार अधिनियम के तहत पट्टाधारी परिवार एवं सामान्य वर्ग के लघु एवं सीमान्त किसानों के खेतों की मेड पर वृक्षारोपण किया जा सकेगा। यह परियोजना अवधि 3 वर्ष की होगी जिसमें प्रति परियोजना 200 पौधों की संख्या निर्धारित है। इसके अंतर्गत 3 से 10 किसानों के समूह बनाए जाकर वृक्षारोपण किया जा सकेगा। परियोजना की प्रति पौधा मानक लागत रूपये 938 निर्धारित है, जो खाद, दवाई, सिंचाई आदि व्यवस्था के लिए शासन द्वारा निर्धारित की गई है, जो परियोजना अंतर्गत लगाए गए पौधों की संख्या के आधार पर दी जावेगी।
आगामी 2 जुलाई 2017 को वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है, इसके अंतर्गत जिले मंे 35 लाख पौधारोपण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। पर्यावरण संरक्षण हेतु अधिक से अधिक संख्या में पौधारोपण कराए जाने हेतु बैठक मंे शामिल सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा शपथ ली गई। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. वरदमूर्ति मिश्र ने भी परियोजना के संबंध में विस्तृत जानकारी से अवगत कराया। बैठक में उपसंचालक कृषि श्री ओ.पी. चौरे एवं जिला सहकारी बैंक के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री ए.के. जैन भी उपस्थित थे। 

No comments:

Post a Comment