AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Monday, 5 June 2017

सीईओ जिला पंचायत द्वारा पुनासा में की गयी 2 जुलाई को होने वाले वृहद पौधरोपण की समीक्षा

सीईओ जिला पंचायत द्वारा पुनासा में की गयी 2 जुलाई को होने वाले वृहद पौधरोपण की समीक्षा

खण्डवा 05 जून, 2017 - मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत खण्डवा डॉ. वरदमूर्ति मिश्र द्वारा पुनासा जनपद में 5 जून को बैठक आयोजित कर 2 जुलाई को होने वाले वृहद पौधरोपण कार्य की समीक्षा की गयी। सीईओ जिला पंचायत डॉ. मिश्र द्वारा निर्देश दिये गये कि सभी ग्राम पंचायतों में तत्काल पौधरक्षकों का चिन्हाकन कर उन्हें मनरेगा योजनातंर्गत पौधरोपण के कार्य में लगाया जाये। पौधरक्षकों की नियुक्ति मनरेगा के प्रावधानों अंतर्गत किया जाये जिसके तहत पौधरक्षक मनरेगा का जावकार्डधारी हो व पौधों को पानी देने उनकी प्रजाती अनुसार देखभाल करने व उनकी उत्तरजीविता सुनिश्चित करने में सक्षम हो। बैठक के दौरान मनरेगा योजना से रोपित किये जाने वाले पौधों के लिये गढ्ढे खोदने के मस्टर जारी करने, गढ्ढो की खुदाई पूर्ण करने पौधें क्रय करने, 2 जुलाई के पूर्व पौधों के क्लस्टर तक परिवहन करने, पौधों को कलस्टर में व्यवस्थित रखने, एवं 2 जुलाई को नियत स्थलों पर पौधों के रोपण की गहन समीक्षा की गयी। बैठक में किस ग्राम पंचायत द्वारा किन स्थलों पर कितने पौधें रोपित किये जायेंगे इसकी समीक्षा के साथ साथ निर्देश दिये गये की सभी स्थलों पर लगभग 2.5 से 3 फिट के पौधों का ही रोपण किया जाये जिससे पौधे जीवित रहें। सीईओ जिला पंचायत द्वारा कहा गया कि यदि 2 जुलाई को होने वाले पौधरोपण कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही पायी गयी तो संबंधित कर्मचारी के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी। 

No comments:

Post a Comment