दस्तक अभियान का प्रथम चरण 15 जून 2017 से 15 जुलाई 2017 तक
05 वर्ष तक के बच्चों को घर-घर जाकर स्वास्थ्य सेवायें दी जायेगी
खण्डवा 02 जून, 2017 - मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जे.एस. अवास्या द्वारा बताया गया है कि 15 जून 2017 से 15 जुलाई 2017 से दस्तक अभियान चलाया जायेगा, जिसमें दस्तक अभियान सकारात्मक परिणामों के फलस्वरूप बच्चों मे होने वाली प्रमुख समस्याओं के सक्रिय पहचान आधारित इस गतिविधि का विस्तार समूचे प्रदेश मंे वर्ष में दो बार माह जून एवं दिसम्बर में आयोजित किया जावेगा। दस्तक अभियान में 5 वर्ष से कम उम्र के गंभीर कुपोषित बच्चों की सक्रिय पहचान रेफरल एवं प्रबंधन, 6 माह से 5 वर्ष तक के बच्चों मे गंभीर एनीमिया की पहचान कर उनका प्रबंधन, 09 माह से 05 वर्ष तक के समस्त बच्चों को विटामिन ए अनुपूरक पिलाई जायेगी , 05 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को निमोनिया की पहचान कर उनका इलाज व उच्च संस्थाओं में रेफरल, 05 वर्ष के कम उम्र के बच्चों मे दस्त रोग के नियंत्रण के लिये ओ.आर.एस. की उपयोगिता के लिये सामुदायिक जागरूकता बढ़ाने के लिये आशा एवं आंगनवाडी कार्यकर्ता, स्वास्थ्य कार्यकर्ता, के द्वारा गृह भेंट कर ओ.आर.एस. पहुचाना और उनकी बनाने की विधी को प्रदर्शित करना। माता पिता और परिजनों को शिशु एवं बाल्य आहार संबंधी समझाईश देना। एस.एन.सी.यू. एवं एन.आर.सी. में भर्ती बच्चों को छुटटी के पश्चात उनका फालोअप करना। बच्चों मंे दिखाई देने वाली जन्मजात विकृतियों की पहचान करना। आयोडिन युक्त नमक की जांच करना और सामुदायिक में जागरूकता लाना । इस अभियान में महिला एवं बाल विकास विभाग, शिक्षा विभाग, आदिवासी कल्याण विभाग और पंचायत विभाग का सहयोग लिया जावेगा। अभियान का प्रचार प्रसार आशा, आंगनवाडी, स्वास्थ्य कार्यकताओं द्वारा ग्रामीण जनों को अभी से जानकारी दंे।
No comments:
Post a Comment