AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Wednesday 9 March 2016

मतदाता का नाम एक से अधिक स्थानों पर दर्ज न हो यह सुनिष्चित करें - प्रेक्षक श्री शर्मा

मतदाता का नाम एक से अधिक स्थानों पर दर्ज न हो यह सुनिष्चित करें
- प्रेक्षक श्री शर्मा
मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्य की समीक्षा बैठक सम्पन्न


खण्डवा 9 मार्च, 2016 - मतदाता सूची के सतत् पुनरीक्षण के लिए मध्य प्रदेष राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा राज्य प्रषासनिक सेवा के सेवानिवृत अधिकारी श्री बी.के. शर्मा को खण्डवा जिले के लिए प्रेक्षक नियुक्त किया गया है। श्री शर्मा ने बुधवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में समीक्षा बैठक लेकर पुनरीक्षण कार्य की विस्तार से समीक्षा की। बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अरविंद चौहान, सहित सभी  एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, जनपद सीईओ तथा मुख्य नगर पालिका अधिकारीगण उपस्थित थे। प्रेक्षक श्री शर्मा ने सभी निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को निर्देष दिये कि यह सुनिष्चित किया जाये कि किसी व्यक्ति का नाम जिले की मतदाता सूची में केवल एक ही स्थान पर दर्ज हो। ऐसा न हो कि किसी व्यक्ति का नाम ग्रामीण मतदाता सूची में भी दर्ज हो तथा शहरीय मतदाता सूची में भी। उन्होंने कहा कि प्राय यह देखा गया है कि मतदाताओं के नाम एक से अधिक स्थानों पर दर्ज रहते है जो अवैधानिक है इसे रोका जाना चाहिए। 
बैठक में प्रेक्षक श्री शर्मा ने कहा कि मतदाता सूची की नगरीय निकायवार तथा जनपद वार विश्लेषणात्मक समीक्षा की गई। अब्जर्वर श्री शर्मा ने बैठक में जिन स्थानों पर लिंगानुपात में अधिक अंतर है वहां सघन अभियान चलाकर मतदाता सूची का सतत् पुनरीक्षण करने के निर्देश दिए। उन्होंने हायर सेकेण्डरी स्कूलों तथा कॉलेजों के छात्र-छात्राओं के नाम मतदाता सूची में जोड़ने के लिए अभियान चलाने के लिए कहा। उन्होंने मतदाता सूची के सतत् पुनरीक्षण के व्यापक प्रचार-प्रसार करने के भी निर्देश दिए।  उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अरविंद चौहान ने बैठक में बताया कि जिले की मतदाता सूची में पुरूष व महिला मतदाताओं का लिंगानुपात औसत 921 है जबकि 18 से 29 वर्ष आयु वर्ग मंे यह अनुपात 870 है। इसके साथ ही 30 से 59 वर्ष आयु वर्ग में लिंगानुपात 905 है,। मतदाता सूची में दर्ज 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के मतदाताओं में स्त्री पुरूष अनुपात 1165 है, अर्थात वृद्ध मतदाताओं में 1000 पुरूषों पर 1165 महिलाएं है। बैठक में बताया गया कि राज्य निर्वाचन आयोग से जिले की मतदाता सूची में 10 हजार महिला मतदाताओं के नाम जोड़ने का लक्ष्य निर्धारित है। 

No comments:

Post a Comment