AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Tuesday 22 March 2016

उपार्जन केन्द्रों के निरीक्षण के लिए राजस्व अधिकारी तैनात

उपार्जन केन्द्रों के निरीक्षण के लिए राजस्व अधिकारी तैनात

खण्डवा 22 मार्च, 2016 -  समर्थन मूल्य पर गेंहू खरीदी का कार्य इन दिनों उपार्जन केन्द्रों पर जारी है। कलेक्टर डॉ. एम.के.अग्रवाल ने उपार्जन केन्द्रों के निरीक्षण के लिए राजस्व अधिकारी तैनात किये है। जारी आदेष के अनुसार एसडीएम खण्डवा श्री शाष्वत शर्मा को रामेष्वर सेवा सहकारी समिति , अमलपुरा तथा बड़गांव माली सेवा सहकारी समिति के निरीक्षण का दायित्व सौंपा गया है। तहसीलदार खण्डवा श्री अभिषेक शर्मा को सेवा सहकारी समिति बड़गांव गुर्जूर, कालमुखी, सहेजला तथा सहकारी कृषि विपणन केन्द्र मर्यादित खण्डवा स्थित उपार्जन केन्द्र के निरीक्षण का दायित्व सौंपा गया है। नायब तहसीलदार श्री उदय मण्डलोई को सेवा सहकारी समिति सिंगोट, गांधवा , भगवानपुरा, गुड़ीखेडा, पिपलोद व पोखरकलां स्थित उपार्जन केन्द्र के निरीक्षण का दायित्व सौंपा गया है। 
इसके अलावा नायब तहसीलदार श्रीमति वंदना चौहान को सेवा सहकारी समिति टेमीकला, अहमदपुर खैगांव, छैगांवमाखन, धनगांव, भोजाखेड़ी व चिचगोहन स्थित उपार्जन केन्द्र के निरीक्षण का दायित्व सौंपा गया है। सहायक अधीक्षक भू अभिलेख श्री पवन वास्केल को सेवा सहकारी समिति जावर, सिहाड़ा, केलहारी व रनगांव स्थित उपार्जन केन्द्र के निरीक्षण का दायित्व सौंपा गया है। एसडीएम पंधाना श्री अनिल डामोर को सेवा सहकारी समिति पंधाना, घाटाखेड़ी व आरूद स्थित उपार्जन केन्द्र के निरीक्षण का दायित्व सौंपा गया है। नायब तहसीलदार श्रीमति माला अहीरवार को सेवा सहकारी समिति बगमार, आवलिया, बोरगांव बुर्जूग व रूस्तमपुर, स्थित उपार्जन केन्द्र के निरीक्षण का दायित्व सौंपा गया है। 
एसडीएम पुनासा सुश्री जानकी यादव को सेवा सहकारी समिति पुनासा, रिछफल व खुटला स्थित उपार्जन केन्द्र के निरीक्षण का दायित्व सौंपा गया है। नायब तहसीलदार सत्यनारायण मालवीया को सेवा सहकारी समिति मूंदी, भगवानपुरा, बीड़ी स्थित उपार्जन केन्द्र के निरीक्षण का दायित्व सौंपा गया है। तहसीलदार पुनासा श्री विजय प्रकाष सक्सेना को सेवा सहकारी समिति बड़केष्वर, अटूटखास, बांगरदा स्थित उपार्जन केन्द्र के निरीक्षण का दायित्व सौंपा गया है। नायब तहसीलदार मांधाता श्री सुन्दरलाल ठाकुर को सेवा सहकारी समिति सुलगांव, गौंल, भोगांवा, व मोहना स्थित उपार्जन केन्द्र के निरीक्षण का दायित्व सौंपा गया है। एसडीएम हरसूद श्री सुरेषचन्द्र वर्मा को सेवा सहकारी समिति छनेरा, को आपरेटिव मार्केटिंग सोसायटी हरसूद, रोषनी, पाडल्या, धावडी, खालवा व बरूड़ स्थित उपार्जन केन्द्र के निरीक्षण का दायित्व सौंपा गया है।  नायब तहसीलदार एम.एस.राजपूत को सेवा सहकारी समिति सडियापानी, रेवापुर, बोरीसराय, ईमलानी, दगड़खेड़ी, बोथियाखुर्द, किल्लौद, बिल्लौद, पिपलानी व गंभीर स्थित उपार्जन केन्द्र के निरीक्षण का दायित्व सौंपा गया है। तहसीलदार श्री सखाराम यादव को सेवा सहकारी समिति खालवा, आषापुर, कोठा, गुलाई, सेंधवाल, कालाआमखुर्द, खारकलां व खेड़ी स्थित उपार्जन केन्द्र के निरीक्षण का दायित्व सौंपा गया है। इसके अलावा कलेक्टर डॉ. अग्रवाल ने जिले के सभी 70 खरीद केन्द्रों पर एक-एक नोडल अधिकारी व एक-एक पर्यवेक्षण अधिकारी की नियुक्ति की है। 

No comments:

Post a Comment