AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Tuesday 22 March 2016

कार्यक्रम में क्षय रोग संबंधी जानकारी दी गई

कार्यक्रम में क्षय रोग संबंधी जानकारी दी गई

खण्डवा 22 मार्च, 2016 - आगामी 24 मार्च को विष्व क्षय दिवस के रूप में मानया जायेगा। इसीक्रम में सोमवार को जिला अस्पताल खण्डवा के परिसर में महापौर खण्डवा श्री सुभाष कोठारी की अध्यक्षता व श्री देवेन्द्र वर्मा विधायक खण्डवा के मुख्य अतिथ्य में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में विषेष अतिथि के रूप में श्री हरीष कोटवाले जिलाध्यक्ष भी उपस्थित थे। इस कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.जे.एस.अवास्या, सिविल सर्जन डॉ. ओ.पी. जुगतावत एवं डॉ. विजय मोहरे जिला क्षय अधिकारी, समाज सेवी श्री देवेन्द्र जैन, शैलेष पालीवाल  उपस्थित थे । 
 जिला क्षय अधिकारी डॉ. विजय मोहरे ने क्षय रोग के संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुये अवगत कराया किं खण्डवा जिले में आषा, आंगनवाड़ी एवं स्वास्थ्य कार्यकर्ताओ के माध्यम से संभावित क्षय रोगियों की खंखार लेकर उनकी जांच के उपरांत पाये गये मरीजों को डॉट्स पद्धति से कार्यकर्ताओं की निगरानी में दवाई खिलाकर उन्हें रोग मुक्त कर रोग पर नियंत्रण किया जा रहा है। सिविल सर्जन डॉ. ओ.पी. जुगतावत, श्री देवेन्द्र जैन ने भी संबोधन दिया। विधायक श्री देवेन्द्र वर्मा ने टीबी रोग की रोकथाम हेतु ग्रामीण अंचल एवं घर-घर तक आषा एवं आंगनवाडि़यो को इस कार्य हेतु बधाई दी। अंत में अध्यक्ष श्री सुभाष कोठारी ने टीबी रोग के रोकथाम के बारे में बताया। इस कार्यक्रम में 2015 में श्रेृष्ठ कार्य करने वाले डॉट प्रोवाईडर विजयाबाई आशा व्दारा 2 मरीजों को आंगनवाड़ी कार्यकर्ता दुर्गा तंवर दादाजी वार्ड खण्डवा व्दारा 3 मरीजों को, रितु चौहान आषा कार्यकर्ता खण्डवा व्दारा 2 मरीजों को, ललिता चौहान आंगनवाड़ी सहायिका खंडवा व्दारा 32 मरीजों को एवं फरजाना खान आंगनवाड़ी सहायिका व्दारा 2 मरीजों को क्षय रोग का सफलतापूर्वक डॉट्स प्रदाय किये जाने पर उनको प्रषंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन भूपेष पालन व्दारा व आभार विजय ठक्कर ने व्यक्त किया। पश्चात् जिला क्षय नियंत्रण केन्द्र में एम.डी.आर. टीबी की खोज हेतु सी.बी.नॉट मषीन का उद्घाटन अतिथियो द्वारा किया गया।

No comments:

Post a Comment