AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Monday 14 March 2016

राहत संबंधी प्रकरणों का तत्काल निराकरण करने के निर्देष

राहत संबंधी प्रकरणों का तत्काल निराकरण करने के निर्देष


खण्डवा 14 मार्च, 2016 - प्राकृतिक आपदा से पीडि़त ग्रामीणों के राहत संबंधी प्रकरणों का निराकरण तत्काल किया जाये। साथ ही फसल क्षति के मामलों में पीडि़त किसानों की फसल का मौका मुआयना कर   पात्रतानुसार राहत दिलाई जाये। यह निर्देष कलेक्टर डॉ. एम.के.अग्रवाल ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित साप्ताहिक समीक्षा बैठक में उपस्थित राजस्व अधिकारियों को दिये। उन्होंने कहा कि बिजली गिरने , आगजनी की घटनाएं होने तथा सर्पंदंष से मृत्यु होने जैसे मामलों में संवेदनषीलता बरततें हुये पीडि़त परिवार को 24 घंटे की समय सीमा में राजस्व पुस्तक परिपत्र के संषोधित प्रावधानों के तहत राहत दिलाई जाये। बैठक में अपर कलेक्टर श्री अनुराग सक्सेना , सभी एसडीएम , तहसीलदार व जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी मौजूद थे। 
कलेक्टर डॉ. अग्रवाल ने सभी एसडीएम को निर्देष दिए कि मुख्यमंत्री जी की घोषणाओं पर कार्यवाही के लिए समय समय पर पत्र व्यवहार करते रहें। उन्होंने ग्रीष्म ऋतु में पेयजल व्यवस्था के लिए कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी को निर्देष दिये तथा सभी एसडीएम व तहसीलदारों तथा जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों से कहा कि वे अपने भ्रमण के दौरान ग्रामीण क्षेत्र में पेयजल उपलब्धता की समीक्षा भी करते रहे तथा जहॉं समस्या पाई जाये उसकी सूचना जिला स्तर पर कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी को तत्काल दें। उन्होंने जिले में आधार कार्ड पंजीयन की प्रगति की विस्तार से समीक्षा की तथा महिला एवं बाल विकास , जिला षिक्षा अधिकारी , लोक सेवा गारंटी एवं ई-गवर्नेस सोसायटी के अधिकारियों को आधार कार्ड के लिए बच्चों के पंजीयन पर विषेष ध्यान देने के निर्देष दिये। उन्होंने कहा कि निकट भविष्य में शासन की अन्य योजनाओं में भी आधार पंजीयन के आधार पर ही शासकीय अनुदान का भुगतान संबंधित हितग्राही के खाते में जमा करा दिया जायेगा। अतः आधार पंजीयन व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाये। उन्होंने नई फसल बीमा योजना के संबंध में भी उपसंचालक कृषि व अन्य अधिकारियों को निर्देष दिये। उन्होंने अपर कलेक्टर श्री सक्सेना को आगामी माह में आयोजित होने वाले सिंहस्थ के दौरान आंेकारेष्वर में विभिन्न व्यवस्थाओं के लिए नियुक्त अधिकारियों के ड्यूटी आदेष जारी करने के निर्देष भी दिए। 

No comments:

Post a Comment