AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Wednesday 16 March 2016

फोटोयुक्त मतदाता सूची तैयार करने के लिए संषोधित कार्यक्रम जारी

फोटोयुक्त मतदाता सूची तैयार करने के लिए संषोधित कार्यक्रम जारी


खण्डवा 16 मार्च, 2016 - मध्य प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग भोपाल द्वारा जिले में पंचायतों एवं नगरीय निकायों की फोटोयुक्त मतदाता सूची के सतत्् पुनरीक्षण हेतु कार्यक्रम जारी किया गया है। जारी कार्यक्रम के अनुसार आगामी 11 अप्रैल को प्रारूप मतदाता सूची के संबंध में सार्वजनिक सूचना का प्रकाशन और दावे तथा आपत्तियां प्राप्त करना। दावे-आपत्तियां 26 अप्रैल तक प्राप्त किये जायेगे। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित बैठक में उपस्थित गणमान्य नागरिकों व जनप्रतिनिधियों को इस कार्यक्रम की जानकारी दी गई। बैठक में कलेक्टर डॉ. एम.के.अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक डॉ. महेन्द्र सिंह सिकरवार, अपर कलेक्टर श्री अनुराग सक्सेना, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गोपाल खाण्डेल व एसडीएम खण्डवा श्री शाष्वत शर्मा तथा समिति के सदस्य व मीडिया प्रतिनिधि भी मौजूद थे। 
 बैठक में बताया गया कि मतदाता सूची में अपने नाम जुड़वाने अथवा नाम कटवाने के लिए निर्धारित तिथियों में अपने बीएलओ से सम्पर्क किया जा सकता है। बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अरविंद चौहान ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 3 मई को दावे आपत्तियों का निपटारा किया जायेगा। उन्होंने बताया कि आगामी 5 मई को परिवर्धन, संशोधन, विलोपन की पाण्डुलिपि एवं फार्म वेण्डर को डाटा एन्ट्री के उपलब्ध किये जायेगें। वहीं 7 मई को वेण्डर से प्राप्त चेकलिस्ट का निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा जांच की जायेगी। तत्पश्चात चेकलिस्ट संशोधन करवाया जायेगा। वेण्डर द्वारा 10 मई को मतदाता सूची अनुपूरक, सूची सहित मुद्रण कर जिला कार्यालय को प्रदाय की जायेगी। उसी दिन मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन किया जायेगा। 

No comments:

Post a Comment