AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Wednesday 16 March 2016

जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक सम्पन्न

जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक सम्पन्न


खण्डवा 16 मार्च, 2016 - आगामी दिनों में मनाये जाने वाले होलिका दहन , धुलेंडी , रंगपंचमी , अम्बेडकर जयंती व गणगौर पर्वो को शांति व सद्भाव से मनाने के उद्देष्य से जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक बुधवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित हुई। बैठक कलेक्टर डॉ. एम.के. अग्रवाल ने कहा कि नागरिकों व शांति समिति के सदस्यों गत 1 वर्ष में जिले में सभी पर्व शांति व सद्भाव से मनाये जा रहे है। आगामी दिनांे में आयोजित होने वाले पर्व भी इसी परम्परा को कायम रखते हुये मनाये जाये। बैठक में पुलिस अधीक्षक डॉ. महेन्द्र सिंह सिकरवार, अपर कलेक्टर श्री अनुराग सक्सेना, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गोपाल खाण्डेल व एसडीएम खण्डवा श्री शाष्वत शर्मा तथा समिति के सदस्य व मीडिया प्रतिनिधि भी मौजूद थे।
बैठक में पुलिस अधीक्षक डॉ. सिकरवार ने कहा कि गत दिनों में आयोजित धार्मिक पर्वो के शांति व सद्भाव से मनाये जाने में शहर की विभिन्न मोहल्ला समितियों की भूमिका सराहनीय रही है। उन्होंने आषा प्रकट की कि भविष्य में भी विभिन्न मोहल्लों की धार्मिक पर्व आयोजन समितियां सक्रिय रहकर शहर में त्यौहारों पर अमनचैन का माहोल कायम रखने में मददगार सिद्ध होगी। बैठक में एसडीएम श्री शर्मा ने बताया कि धार्मिक पर्वो के दौरान ध्वनि विस्तारक यंत्रों का प्रयोग सीमित मात्रा में करें क्योंकि इन दिनों परीक्षा का माहौल है तथा ध्वनि प्रदूषण से बच्चों की पढ़ाई में बाधा उत्पन्न होती है। उन्होंने कहा कि होली एवं रंगपंचमी जैसे पर्वो पर डीजे के उपयोग पर पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा तथा त्यौहारों पर साधारण स्पीकर का प्रयोग अनुमति लेकर किया जा सकेगा। पर्वो पर जुलूस आयोजन के लिए संबंधित एसडीएम से विधिवत अनुमति लेना होगी। उन्होंने कहा कि धार्मिक कार्यक्रम आयोजन के बाद शहर में झण्डी , पोस्टर व बेनर को हटाने की जिम्मेदारी संबंधित आयोजक की रहेगी। उन्होंने कार्यक्रम के आयोजकों से कार्यक्रम आयोजन की वीडियोग्राफी कराने को भी कहा ताकि कोई भी घटना दूघर्टना होने पर रिकार्ड उपलब्ध हो सके। कार्यक्रम में विद्युत कम्पनी के अधिकारियों को होली व रंगपंचमी के दौरान निर्वाद विद्युत आपूर्ति करने के निर्देष दिये। नागरिकों से अपील की गई कि वे हानिकारक रंगों का प्रयोग होली व रंगपंचमी पर न करें तथा किसी की बिना सहमति के रंग न लगाये। बैठक मंे शांति समिति के सदस्यों की मांग पर नगर निगम आयुक्त श्री जे.जेे. जोषी को निर्देष दिये गये कि बस स्टेण्ड, रेल्वे स्टेषन, व सिनेमा चौक क्षेत्र में बड़े बड़े होर्डिंग व बोर्ड आज ही हटाये जाये। नागरिकों से बैठक में अपील की गई कि होली पर जलाने के लिए हरे पेड़ न काटे जाये तथा विद्युत लाईन के नीचे होली का दहन न किया जाये। 

No comments:

Post a Comment