AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Wednesday 16 March 2016

स्थायी समिति स्वास्थ्य महिला एवं बाल विकास की बैठक आयोजित

स्थायी समिति स्वास्थ्य महिला एवं बाल विकास की बैठक आयोजित 

खण्डवा 16 मार्च, 2016 - मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य कार्यालय में बुधवार को स्थायी समिति स्वास्थ्य महिला एवं बाल विकास की सभापति श्रीमती निर्मला राठौर की अध्यक्षता में आयोजित की गई जिसमें सचिव मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जे.एस. अवास्या द्वारा स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित स्वास्थ्य कार्यक्रम व जनकल्याणकारी योजनाओ की लक्ष्य एवं उपलब्धि की जानकारी दी गई। सदस्य व्दारा अवगत कराया गया किं जामधड़ (खालवा) में उपस्वास्थ्य केन्द्र खोलने के लिए प्रस्ताव रखा गया । समिति सदस्य महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्री राजेश गुप्ता ने विभाग में संचालित योजनाओ की विस्तृत जानकारी दी गई । साथ ही लोक स्वास्थ्य एवं यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन यंत्री एम.एस बिल्लौरे द्वारा विभाग की नल-जल योजना, हेण्ड पम्प आदि के संबंध में चर्चा की गई सदस्य व्दारा देवला माफी व अत्तर में पेय जल की समस्या से अवगत कराया गया, पानी की व्यवस्था  हेतु कार्यपालन यंत्री व्दारा कार्यवाही की जोयगी। बैठक में समिति के सदस्यगण भी उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment