AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Monday 14 March 2016

लघु गौण खनिजों से संबंधित जिला स्तरीय विषेषज्ञ आकलन समिति गठित

लघु गौण खनिजों से संबंधित जिला स्तरीय विषेषज्ञ आकलन समिति गठित

खण्डवा 14 मार्च, 2016 - खण्डवा जिले में 5 हेक्टेयर तक के लघु गौण खनिजों की खदानों पर पर्यावरण स्वीकृति देने के लिए जिला स्तरीय पर्यावरण संभाग निर्धारण प्राधिकरण का गठन किया गया है। सहायक खनिज अधिकारी ने बताया कि इसके अलावा जिला स्तरीय विषेषज्ञ आकलन समिति भी गठित की गई है। यह प्राधिकरण खनिज उत्खनन के लिए पर्यावरण संबंधी अनुमति जारी करेगा। जिन खदानों के संलाचन के लिए पर्यावरण के लिए अनुमति आवष्यक हो उनके संचालक आवष्यक दस्तावेजों के साथ आवेदन प्रस्तुत कर सकते है।

No comments:

Post a Comment