AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Tuesday 22 March 2016

विकलांग नरेन्द्र का हाथों हाथ बना नीला राषन कार्ड

विकलांग नरेन्द्र का हाथों हाथ बना नीला राषन कार्डजनसुनवाई में प्राप्त समस्या का मौके पर ही किया निराकरण



खण्डवा 22 मार्च, 2016 -  कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में हर मंगलवार की तरह आज जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमें कुण्डलेष्वर वार्ड खण्डवा निवासी नरेन्द्र पिता रूपचंद ने कलेक्टर डॉ. एम.के. अग्रवाल को आवेदन देकर बताया कि वह अत्यन्त गरीब परिवार से हैं तथा गत दिनों रेल दुर्घटना में उसके हाथ कट गए है। इससे संबंधित इलाज का खर्चा उठाने में वह असमर्थ है। अतः गरीब परिवारों की सूची में शामिल करते हुए उसे नीला राषन कार्ड प्रदान किया जाये ताकि शासन की योजनाओं के तहत उसका इलाज मुफ्त में हो सके। कलेक्टर डॉ. अग्रवाल ने नगर निगम आयुक्त व जिला आपूर्ति अधिकारी को निर्देष दिये कि नरेन्द्र का नीला राषन कार्ड तैयार कर आज ही उसे प्रदान किया जायें , ताकि वह अपना उपचार करा सकें। कलेक्टर के निर्देष पर एसडीएम श्री शाष्वत शर्मा , नगर निगम आयुक्त श्री जे.जे. जोषी व जिला आपूर्ति अधिकारी श्री एस.आर.कोठारे ने त्वरित कार्यवाही करते हुये नरेन्द्र का राषन कार्ड मंगलवार को ही तैयार कर दिया और जिला भाजपा अध्यक्ष श्री हरीष कोटवाले के हाथो यह नीला राषन कार्ड नरेन्द्र को सौंप दिया गया। जनसुनवाई में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अमित तोमर, अपर कलेक्टर श्री अनुराग सक्सेना, एसडीएम खण्डवा श्री शाष्वत शर्मा सहित विभिन्न जिला अधिकारी भी मौजूद थे।
इसके अलावा जनसुनवाई में बिलनखेड़ा निवासी गजराज सिंह ने वृद्धावस्था पेंषन व नीला राषन कार्ड बनवाने की मांग कलेक्टर से की, जिस पर उन्होंने जनपद छैगांवमाखन के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को आवेदक की पात्रता का परीक्षण कर पात्रता अनुसार राषन कार्ड उपलब्ध कराने के निर्देष दिये। खालवा तहसील के ग्राम रायपुर निवासी आषाबाई ने इंदिरा आवास कुटीर व शौचालय की मांग जनसुनवाई में की, जिस पर कलेक्टर ने तहसीलदार खालवा को आवष्यक कार्यवाही के निर्देष दिये। मूंदी निवासी जियालाल ने आवेदन देकर अपने निवास के आसपास का अतिक्रमण हटवाने की मांग की, जिस पर कलेक्टर ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी को अतिक्रमण हटाने के निर्देष दिये। अख्तर शेख निवासी खारकलां एवं उन्डेल रैयत निवासी गणेष ने इंदिरा आवास कुटीर की मांग जनसुनवाई में की जिस पर कलेक्टर ने संबंधित जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को आवेदन भेजकर पात्रता अनुसार कार्यवाही के निर्देष दिये। बिजोरामाफी तथा ग्राम पुरनी पूनर्वास के जनपद सदस्य श्री रामपाल सिंह ने गांव की पेयजल समस्या व अन्य समस्याओं के निराकरण के लिए कलेक्टर को आवेदन दिया, जिस पर उन्होंने कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी तथा एनएचडीसी के महाप्रबंधक को आवेदन भेजकर आवष्यक कार्यवाही के निर्देष दिये।

No comments:

Post a Comment