AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Wednesday 16 March 2016

जिला पंचायत अध्यक्ष ने पेयजल व्यवस्था व स्वास्थ्य सुविधाओं के संबंध में दिये निर्देष

जिला पंचायत अध्यक्ष ने पेयजल व्यवस्था व स्वास्थ्य सुविधाओं के संबंध में दिये निर्देष
जिला पंचायत की साधारण सभा की बैठक सम्पन्न


खण्डवा 16 मार्च, 2016 - आगामी दिनों में भीषण गर्मी रहने के आसार है ऐसी स्थिति में ग्रामीण क्षेत्रो में पर्याप्त पेयजल व्यवस्था उपलब्ध हो सके व मलेरिया, हैजा व अन्य ग्रीष्म कालीन बीमारियो से बचाव के पर्याप्त उपाय गांव गांव में किये जायंे यह निर्देष जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती हसीना बाई भाटे द्वारा बुधवार को आयोजित जिला पंचायत साधाारण सभा की बैठक में दिये गये। बैठक में सबसे पहले विगत बैठक के पालन प्रतिवेदन पर सीईओ जिला पंचायत श्री अमित तोमर द्वारा विभागों को बिन्दुवार उत्तर प्रस्तुत करने के लिये कहा गया, जिसमें महिला बाल विकास विभाग, विद्युत विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, सर्वषिक्षा अभियान आदिवासी विकास विभाग, जल संसाधन विभाग व वन विभाग के अधिकारियो द्वारा विगत बैठक में साधारण सभा के सदस्यो द्वारा चाही गई जानकारियो का बिन्दुवार विवरण प्रस्तुत किया गया। 
बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा विभाग अंतर्गत संस्थागत प्रसव, टीकाकरण, परिवार कल्याण कार्यक्रमो के लक्ष्य के विरूद्ध जिले की उपलब्धि का ब्यौरा प्रस्तुत किया गया। साथ ही कहा गया कि ग्रीष्म कालीन बिमारियो की रोकथाम के लिये ग्रामीण क्षेत्रो में प्रयाप्त व्यवस्थाए की जा रही है एवं जहां भी मलेरिया एवं डायरिया से 4 या 5 व्यक्ति एक साथ बीमार हो वहां की जानकारी तत्काल संबंधित विकासखण्ड चिकित्सा अधिकारी अथवा स्वयं मुख्य चिकित्सा अधिकारी को उपलब्ध कराई जाये जिससे इन रोगो को वहा फेलने से तत्काल रोका जा सके। जिला पंचायत सदस्यो द्वारा सीएमएचओ से रतनजोत खाकर बीमार हुवे बच्चो के स्वास्थ्य की जानकारी ली गई। कार्यपालन यंत्री, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा ग्रामीण क्षेत्रो में नलकूप खनन, हेण्डपंप के प्लेटफार्म निर्माण, सोलर पंप, हेण्डपंप मरम्मत, नवीन पाईपलाईनो व नल जल योजना की जानकारी प्रस्तुत की गई, जिला पंचायत सदस्यो द्वारा पुरानी निर्मित पेयजल टंकियो से पेयजल वितरित न किये जाने के कारण नाराजगी व्यक्त की गई। जिला परियोजना समन्वयक सर्वषिक्षा अभियान द्वारा षिक्षा विभाग अंर्तगत संचालित गतिविधियो की जानकारी प्रस्तुत की गई। जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती भाटे द्वारा गुड़ी हाईस्कूल के आसपास फैली हुई गंदगी व अतिक्रमण को हटवाने के निर्देष दिये गये एवं स्कूलो में निर्मित शौचालयो को उपयोग हेतु खुला रखने के निर्देष दिये गये। विद्युत विभाग के अधिकारियो द्वारा नवीन ट्रांसफारर्मर व विद्युत लाईनो की जानकारी व महिला बाल विकास विभाग के अधिकारी द्वारा आंगनवाडी केन्द्रो व पोषण आहार की जानकारी साधारण सभा के समक्ष प्रस्तुत की गई। बैठक में जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री देवीकिषन चौधरी, विभिन्न जनपद पंचायतो के अध्यक्ष, समस्त जिला पंचायत सदस्य, एवं विभिन्न विभागो के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment