AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Thursday 24 March 2016

क्षय दिवस पर जन जागृति रैली आयोजित

क्षय दिवस पर जन जागृति रैली आयोजित


खण्डवा 24 मार्च, 2016 - पुनरीक्षित राष्ट्रीय क्षय नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत जिला क्षय नियंत्रण केन्द्र खण्डवा में विश्व क्षय दिवस 24 मार्च को जन जागृति रैली को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जे.एस. अवास्या ने जिला अस्पताल परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया । 
रैली में सिविल सर्जन डॉ. ओ.पी जुगतावत, क्षय अधिकारी डॉ. विजय मोहरे, मीडिया अधिकारी व्ही.एस. मण्डलोई, नर्सिंग छात्रायें, चिकित्सा अधिकारी, स्टॉफ उपस्थित रहे। इस दौरान छात्राओं व्दारा बैनर तख्तियां लेकर एवं ऑटोरिक्शा माईकिंग के माध्यम से क्षय रोग से बचाव संबंधी नारों के माध्यम से दो सप्ताह या अधिक की खॉसी टी.बी. हो सकती है। ‘‘हम सबका है एक ही नारा-टीबी मुक्त हो देश हमारा, टीबी हारेगा-देश जीतेगा संदेश दिया  साथ जनसमूह में पम्पलेट्स किया गया । रैली नगर के मुख्य मार्गो- घंटाघर, बॉम्बे बाजार, केवलराम पेट्रोल पम्प, फूल गली, मछली बाजार, जलेबी चौक होते हुए जिला अस्पताल में समाप्त हुई। 

No comments:

Post a Comment