AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Thursday 17 March 2016

छैगांव माखन के अन्त्योदय मेले में ग्रामीणों को वितरित की गई सहायता

छैगांव माखन के अन्त्योदय मेले में ग्रामीणों को वितरित की गई सहायता 



खण्डवा 17 मार्च, 2016 - खण्ड स्तरीय अन्त्योदय मेला गुरूवार को छैगांवमाखन में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष श्रीमती प्रमिला जगताप, उपाध्यक्ष श्री सेवादास पटेल, एसडीएम श्री शाष्वत शर्मा , तहसीलदार श्री अभिषेक शर्मा, विधायक प्रतिनिधि श्री नवसिंह बोरकर, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्री राजपाल सिंह तोमर सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि व अधिकारीगण मौजूद थे। अन्त्योदय मेले में सभी विभागों द्वारा अपने अपने स्टॉल लगाकर ग्रामीणों को अपने विभागीय योजनाओं की जानकारी दी गई तथा योजनाओं के संबंध में मार्ग दर्षन दिया गया। इस दौरान उपस्थित जन प्रतिनिधियों ने चयनित हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं के तहत सहायता राषि के चैक प्रदान किये। एसडीएम श्री शर्मा ने इस अवसर पर अपने संबोधन में कहा कि प्रदेष सरकार ने समाज के हर वर्ग के लिए जनकल्याणकारी योजनाएं प्रारंभ की है। इन योजनाओं का एक ही स्थान पर एक साथ लाभ दिलाने के लिए अन्त्योदय मेले आयोजित किये जाते है ताकि योजनाओं का लाभ लेने के लिए हितग्राहियों को इधर उधर भटकना न पड़े। उन्होंने कहा कि बचपन से लेकर वृद्धावस्था तक की हर परिस्थिति में प्रदेष सरकार की योजनाएं नागरिकों के लिए मददगार सिद्ध हो रही है। 
अन्त्योदय मेले में कृषि विभाग द्वारा जगन्नाथ ग्राम टेमीकला, कालूराम निवासी अहमदपुर को फसल कटाई यंत्र , चंदन मांगीलाल , गोपाल व हिरली बाई को स्प्रे पम्प तथा होषीलाल व रामचरण को डीवलर यंत्र वितरित किया गया। लाड़ली लक्ष्मी योजना के तहत वैष्णवी, राधिका, संध्या, पूर्णिमा, महिमा, उन्नति, उमंग, अर्पिता सहित विभिन्न बालिकाओं को लाड़ली लक्ष्मी प्रमाण पत्र वितरित किये गये। सूखा प्रभावित किसानों श्री गिरधर निवासी सिरसौद, बसंती बाई निवासी भोजाखेड़ी, सुखदेव निवासी कोडावद, लक्ष्मीनारायण निवासी छिरवेल, सनोहर निवासी भीलखेड़ी व त्रिभुअन निवासी बरखेड़ी को कन्या विवाह के लिए 25-25 हजार रूपये के चेक प्रदान किये गये। राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना के तहत श्रीमती उनय बाई निवासी रोहनाई, कुसुम बाई व आषा बाई निवासी धनगांव, श्री हुकुम निवासी हरसवाड़ा, श्रीमती सुरपता बाई निवासी बरखेड़ी , राजू माली निवासी डूल्हार , शांता बाई व नीतू बाई निवासी पोखरकलां, नीला बाई निवासी पोखरखेड़ा, सुकई बाई निवासी बरूड़, कड़वी बाई निवासी सुरगांव जोषी, सुषीला बाई निवासी तलवडि़या को राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना के तहत परिवार के पालन पोषण के लिए 20-20 हजार रूपये के चेक वितरित किये गये। 

No comments:

Post a Comment