AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Thursday 10 March 2016

जिले के कोल्डच्ैान प्रभारियो को दिया गया प्रशिक्षण

जिले के कोल्डच्ैान प्रभारियो को दिया गया प्रशिक्षण 

खण्डवा 10 मार्च, 2016 - भारत सरकार द्वारा टीकाकरण को और अधिक बेहतर बनाने के लिए ई-विन साफ्टवेयर की शुरूआत की गई है। उक्त साफ्टवेयर की दो दिवसीय प्रशिक्षण होटल केसर रेसीडेन्सी में आयोजित की गई, प्रशिक्षण का उद्देश्य स्मार्ट फोन के माध्यम से जिलास्तर ,राज्यस्तर एवं राष्ट्रीय स्तर के टीकाकरण , कोल्डचैन संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी वैक्सिन की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। वही इस साफ्टवेयर के व्दारा वैक्सिन का ओवर स्टॉक, शार्टेज एवं वैक्सिन के वेस्टेज को न्यूनतम किया जा सकेगा। 
इस हेतु ख्ंाडवा जिले के समस्त फोकलपाईंट के वैक्सिन प्रभारीयो को स्मार्ट फोन एवं सिम वितरित की गई प्रशिक्षण मे डॉ. राकेश ख्ेाडेकर, जिला टीकाकरण अधिकारी तथा यू.एन.डी.पी. प्रोजेक्ट ऑफिसर श्री मौसम जायसवाल, तथा ख्ंाडवा जिले के कोल्डचैन मैनेजर श्री कमलेश दवे उपस्थित थे। प्रशिक्षण उपरंात सभी प्रशिक्षणार्थीयो को प्रमाण-पत्र वितरित किये गये। 

No comments:

Post a Comment