AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Thursday 10 March 2016

सीईओ जिला पंचायत श्री तोमर ने चौपाल पर जगाई स्वच्छता की अलख

सीईओ जिला पंचायत श्री तोमर ने चौपाल पर जगाई स्वच्छता की अलख 


खण्डवा 10 मार्च, 2016 - ग्रामीणों को स्वच्छता के महत्व से अवगत कराने उन्हे खुले में शौच के दुष्परिणाम बताने व व्यक्तिगत शौचालय के निर्माण के लिये ग्रामीणों की सहमती हासिल करने के लिये मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अमित तोमर द्वारा जनपद पंचायत छैगांवमाखन की ग्राम पंचायत मलगांव में चौपाल आयोजित कर ग्रामीणांे से चर्चा की गई। चौपाल के दौरान सीईओ श्री अमित तोमर द्वारा गांव को स्वच्छ बनाने के लिये किन-किन बातों की आवष्यकता है, कूड़े-करकट व गंदे पानी की निकासी की किस तरह से समुचित व्यवस्था होनी चाहिए, स्वच्छता के प्रति लोगों के क्या नैतिक दायित्व है इसकी जानकारी दी गई साथ ही खुले मे शौच जाने पर होने वाले दुष्परिणामों की जानकारी भी ग्रामीणांे को दी गई। 
श्री तोमर द्वारा ऐसे परिवार जो स्वच्छ भारत अभियान में पात्र हितग्राही नही है व उनके घर शौचालय भी नहीं हैं उनसे व्यक्तिगत चर्चा कर उन्हंे स्वयं के व्यय से शौचालय निर्माण कराने के लिये प्रेरित किया गया व जिन परिवारो के शौचालय बने हुए है उन्हे अनिवार्य रूप से शौचालय का उपयोग करने की सलाह दी गई इस दौरान ग्राम पंचायत मलगांव में स्वच्छ भारत मिषन अंतर्गत शौचालय निर्माण के लक्ष्य व प्रगति की समिक्षा भी सीईओ जिला पचंायत द्वारा की गई। भ्रमण के दौरान सीईओ जनपद पंचायत छैंगावमाखन श्री रवि मुवेल व स्वच्छ भारत मिषन के ब्लाक समन्वयक श्री यादव उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment