AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Tuesday 15 March 2016

दस्तक अभियान का प्रषिक्षण सम्पन्न

दस्तक अभियान का प्रषिक्षण सम्पन्न

खण्डवा 15 मार्च, 2016 - राज्य षिक्षा केन्द्र के निर्देषानुसार गत दिवस विकासखण्ड की 131 प्राथमिक एवं 58 माध्यमिक षालाओं के प्रधानाध्यापकों, भारत साक्षरता प्रेरकों, स्कुल चले अभियान के प्रेरकों एवं जनषिक्षकों को दस्तक अभियान का प्रषिक्षण दिया गया। इस प्रषिक्षण के अंतर्गत वर्तमान षिक्षा सत्र में षाला अप्रवेषी,षाला त्यागी,सतत् अनुपस्थित बच्चों को षिक्षा की मुख्य धारा से जोडने के लिए जन जागृति अभियान चलाना, षिक्षा के अधिकार अधिनियम के अंतर्गत बच्चों को प्राप्त सुविधाओं की जानकारी देना, प्रधानमंत्री के द्वारा घोषित ‘‘बेटी बचाओं बेटी पढाओं‘‘ राष्ट्रीय कार्यक्रम की जानकारी दी गई एवं प्रधानाध्यापकों को अपनी बसाहट में जनसम्पर्क करने, रेली निकालने, दीवारो पर नारा लेखन आदि करने एवं इस कार्य में जनप्रतिनिधियों व समाज सेवियों का सहयोग लेने की बात कही। इस संबध में विभिन्न बिदुओं पर प्रषिक्षण बी.आर.सी. के.आर.चौहान , बी.ए.सी. प्रशांत दीक्षित , ने दिया।
इसके अलावा मंगलवार को ग्राम जलकुंआ में कन्या प्राथमिक शाला , बालक प्राथमिक शाला व माध्यमिक शाला के सभी षिक्षकों ने गांव के घर घर में इस अभियान के तहत जाकर दस्तक दी और ग्रामीणों को अपने बच्चों को स्कूल भेजने के लिए प्रेरित किया।

No comments:

Post a Comment