AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Thursday 31 March 2016

मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना का लाभ लेना अब हुआ आसान

मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना का लाभ लेना अब हुआ आसान

खण्डवा  31 मार्च, 2016 - मुख्यमंत्री कन्यादान / विवाह योजना 2006 संशोधित 2013 के क्रियान्वयन के संबंध में म.प्र. सामाजिक न्याय एवं निरूशक्तजन कल्याण विभाग मंत्रालय द्वारा संशोधन किया गया है। हितग्राही वास्तविक लाभ लेने के लायक हो तो उसे आईडी /आधार कार्ड एवं बीपीएल कार्ड न होने की अड़चनें नही आयेंगी और उनके स्व घोषणा पत्र से लाभांवित किया जा सकेगा । आवेदक के परिवार का सक्षम अधिकारी द्वारा जारी किए गए प्रमाण पत्र के आधार पर वार्षिक आय के उल्लेख के स्थान  पर स्व प्रमाणित घोषणा पत्र भी मान्य किया गया है। इसी प्रकार परिवार का बीपीएल कार्ड एवं दिनांक यदि आवेदक के पास उपलब्ध है तो, व्यवसाय एवं वार्षिक आय स्व प्रमाणित जोड़ा गया है। आवेदन पत्र के साथ निम्न दस्तावेज अनिवार्य रूप से संलग्न किए जाने का उल्लेख किया गया है जिसमें गरीबी रेखा, निराश्रित, जरूरतमंद बीपीएल कार्ड की छायाप्रति अथवा आय के संबंध में स्व प्रमाणित घोषणा पत्र मान्य होगा। संशोधन के अलावा मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के दिशा निर्देश यथावत रहेंगे।

No comments:

Post a Comment