AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Tuesday 29 March 2016

कोरकू समाज के होली मिलन समारोह में शामिल हुये खाद्य मंत्री श्री शाह

कोरकू समाज के होली मिलन समारोह में शामिल हुये खाद्य मंत्री श्री शाह



खण्डवा 28 मार्च, 2016 -  प्रदेष के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री कुंवर श्री विजय शाह रंगपंचमी के अवसर पर जिले के ग्राम मल्हारगढ़ मंे कोरकू समाज द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह में शामिल हुये। उन्होंने इस दौरान आगामी वर्षो में कोरकू समाज के होली मिलन समारोह के लिए प्रतिवर्ष 1 लाख रूपये स्वीकृत करने की घोषणा की। साथ ही खाद्य मंत्री श्री शाह ने कोरकू भाषा व आदिवासी संस्कृति से संबंधित एक पुस्तकालय की खालवा में स्थापना के लिए 1 लाख रूपये स्वीकृत करने की घोषणा की। उन्होंने सोमवार को आयोजित होली मिलन समारोह के लिए 21 हजार रूपये देने की घोषणा भी की। इस अवसर पर समाजजनों ने मंत्री श्री शाह का नागरिक अभिनंदन किया तथा आदिवासी समाज के कल्याण के लिए उनके द्वारा किये जा रहे सराहनीय कार्यो के प्रति आभार व्यक्त किया। खाद्य मंत्री श्री शाह ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुये कोरकू समाज के आराध्य देव मुठवा बाबा के नाम पर खालवा विकसाखण्ड की सभी 86 पंचायतों में कुल 1 करोड़ रूपये लागत से मुठवा बाबा चौपाल निर्मित कराने की भी घोषणा की। उन्होंने इस अवसर पर बताया कि खालवा से सुन्दरदेव होते हुये डेढ़तलाई तक सीसी रोड का निर्माण लगभग 100 करोड़ रूपये लागत से कराया जायेगा। उन्होंने इस कार्यक्रम में संबोधित करते हुये कहा कि प्रदेष सरकार गरीबों, आदिवासियों, व पिछड़े वर्ग के लोगों की भलाई के लिए कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि गत वर्षो में हरसूद में पॉलीटेक्निक कॉलेज , खेड़ी मे आईटीआई तथा खण्डवा में मेडिकल कॉलेज जैसी बड़ी उपलब्धियॉं जिले को मिली है। 

No comments:

Post a Comment