AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Monday 21 March 2016

सीईओ जिला पंचायत ने किया हरसूद की ग्राम पंचायतो का भ्रमण

सीईओ जिला पंचायत ने किया हरसूद की ग्राम पंचायतो का भ्रमण
दगडखेडी, धनोरा व पिपलानी को 30 मार्च तक खुले में शौच मुक्त करने के दिये निर्देश 

खण्डवा 18 मार्च, 2016 - मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अमित तोमर ने हरसूद जनपद की विभिन्न ग्राम पंचायतो में भ्रमण के दौरान स्वच्छ भारत अभियान की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने ग्रामीणों से चर्चा कर उनके घरों में शौचालय निर्माण तथा शौचालय के प्रयोग की जानकारी ली। सीईओ जिला पंचायत श्री तोमर ने शुक्रवार को जनपद पंचायत हरसूद की ग्राम पंचायतो दगडखेडी, धनोरा, व पिपलानी का भ्रमण कर स्वच्छ भारत अभियान के कार्यो की समीक्षा की गई।  सीईओ जिला पचंायत द्वारा ग्राम पंचायतो में चौपाल का आयोजन कर खुले में शौच जाने वाले व्यक्तियों की जानकारी ली गई, ग्रामीणो को खुले में शौच के दुष्परिणाम बताये गये एवं व्यक्ति स्वयं के व्यय से कम खर्चे पर शौचालय कैसे बना सकता है इसकी जानकारी भी ग्रामीणो को दी गई। इस दौरान विभिन्न शासकीय विभागो के मैदानी स्तर पर कार्यरत कर्मचारियो से चर्चा कर ग्रामो को खुले मे शौच मुक्त बनाने हेतु उनके द्वारा क्या प्रयास किये जा सकते है इसकी जानकारी भी उन्हे दी गई।
 भ्रमण के दौरान सीईओ श्री अमित तोमर द्वारा ग्राम पंचायतो दगडखेडी, धनोरा, व पिपलानी के उपयंत्रियो व हरसूद के सहायक यंत्री को निर्देश दिये की 30 मार्च तक इन पंचायतो को अनिवार्यतः खुले मे शौच मुक्त किया जाये यदि कार्य में लापरवाही बरती गई तो संबंधितो के विरूद्ध कार्यवाही की जावेगी। ग्राम पंचायत पिपलानी में ग्रामीणो द्वारा गांव मे पेयजल समस्या से सीईओ जिला पंचायत को अवगत कराया गया, जिसके संबंध में कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को पेय जल समस्या के निराकरण हेतु निरिक्षण स्थल से ही दूरभाष पर निर्देश दिये गये। ग्रामीणो द्वारा गांव मे शांतीधाम निर्माण, नाली मरम्मत, करवाये जाने की मांग भी की गई जिसके निराकरण हेतु भी सहायक यंत्री व सीईओ जनपद पंचायत हरसूद को निर्देशित किया गया।

No comments:

Post a Comment