AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Tuesday 15 March 2016

अमानक बीज विक्रय करने वाले 44 विक्रेताओं के लायसेंस निरस्त

अमानक बीज विक्रय करने वाले 44 विक्रेताओं के लायसेंस निरस्त

खण्डवा 15 मार्च, 2016 - जिले के बीज विक्रेताओं के बीज के नमूने कृषि विभाग के अधिकारियों द्वारा लिये गये तथा उनका परीक्षण प्रयोगषाला में कराया गया। इसमें से जिन बीज विक्रेताओं के नमूने अमानक स्तर के पाये गये उन 44 विक्रेताओं के बीज विक्रय लायसेंस तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिये गये। 
 उपसंचालक कृषि श्री ओ.पी.चौरे ने बताया कि जिन 44 विक्रेताओं के लायसेंस निरस्त किये गये है उनमें - मूंदी का मांधाता कृषि सेवा केन्द्र , अहमदपुरखैगांव का जय विनायक कृषि मंदिर, तलवडि़या का चौधरी कृषि सेवा केन्द्र व बालाजी टेªडर्स, मोकलगांव का चौहान कृषि सेवा केन्द्र, कोंडावद का हर्ष खाद बीज भण्डार , छैगांवमाखन का मंे. सेवा सहकारी समिति , आवल्या का में. सेवा सहकारी समिति , बरूड़ का में. विजय कृषि सेवा केन्द्र , मलगांव का मलगांव बीज उत्पादक एवं विपणन, धनगांव का सेवा सहकारी समिति, पोखर का सेवा सहकारी समिति , हरसवाड़ा का सेवा सहकारी समिति, चमाटी का सेवा सहकारी समिति, डाभी का तिरूपति बीज उत्पादक सहकारी, अहमदपुर खैगांव का जयमां विजयश्री कृषि केन्द्र, रेहमापुर का महिको सीड्स कम्पनी, छनेरा का षिव कृषि संस्थान एवं में. मॉ. बिजयासन कृपा एजेन्सी, गुड़ी का महाराजा कृषि सेवा केन्द्र, गरणगांव का किषन एग्रो, बोरगांव बुजुर्ग का खेती किसानी, पिपलौद खुर्द का किसान खाद बीज सेवा केन्द्र, पाडल्या का गोपी टेªडर्स, सारोला का साईराम कृषि सेवा केन्द्र, बलरामपुर का खण्डेलवाल एग्रो, पंधाना का चंदन इन्टर प्राइजेस, गाधवा का सात्विक इन्टरप्रायेजेस, बोरगांव बुर्जुग का गुजर टैªडर्स , बलवाड़ा का में. अपना कृषि सेवा केन्द्र , पाडल्या का आदिमजाति सेवा सहकारी समिति एवं में. श्री दादाजी कृषि सेवा केन्द्र , खण्डवा का दादाजी खाद बीज भण्डार, खण्डवा का कृष्णा एग्रीकल्चर्स, कालमुखी का गौरव कृषि सेवा केन्द्र, खण्डवा का एग्रीकल्चर प्रोडक्टीविटी, कान्हा एग्रो, अमलपुरा का सांई कृषि सेवा केन्द्र, जसवाड़ी का में. वृहताकार साखा समिति, केहलारी का में. जय गौतम कृषि सेवा केन्द्र, खालवा का गुरूनानक एग्रो एवं राहुल कृषि सेवा केन्द्र, रायपुर का सतगुरू कृषि सेवा केन्द्र शामिल है।

No comments:

Post a Comment