AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Thursday 17 March 2016

70 खरीद केन्द्रों पर हो रहा है गेंहू का उपार्जन

70 खरीद केन्द्रों पर हो रहा है गेंहू का उपार्जन

खण्डवा 17 मार्च, 2016 - न्यूनतम समर्थन मूल्य पर गेंहू खरीदने के लिए जिले में 70 उपार्जन केन्द्र स्थापित किये गये है। जिला आपूर्ति अधिकारी श्री एस.आर.कोठारे ने बताया कि इन खरीद केन्द्रों में किसानों की सुविधा के लिए तौलकांटो , छॉंव, पेयजल, नमी मापक यंत्र, सहित सभी व्यवस्थाएं की गई है। साथ ही गेंहू खरीदी की जानकारी ऑनलाईन करने के लिए कम्प्यूटर की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है। 
     जिला आपूर्ति अधिकारी श्री कोठारे ने बताया कि जिले मंे जो खरीद केन्द्र स्थापित किये गए है , उनमें सेवा सहकारी समिति सिहाड़ा, केहलारी, सहेजला, कालमुखी, पंधाना , सिंगोट, गुड़ीखेडा, घाटाखेडी, मूंदी , बीड़,पुनासा, छैगांवमाखन , बरूड, चिचगोहन, छनेरा, बोरीसराय, दगड़खेड़ी, खेडी, आषापुर, खारकलां, खालवा, रोषनी , किल्लौद, बडकेष्वर, गांधवा , बिल्लौद, सरयदपुर, भोगांवा, रिछफल, बड़गांव माली, खैगांव अहमदपुर, आरूद, आवलिया, मोहना, पिपलोद, सेंधवाल, पोखरकला, पिपलानी, बड़गांव गुर्जूर , अमलपुरा, बांगरदा, जावर, कोठा, टेमीकला, धनगांव, खुठला कलां, बोरगांव बुर्जुग, गुलाई , पाण्डल्या, पटाजन, विपणन संघ खण्डवा, खालवा, हरसूद, रूस्तमपुर, सिंगोट, भगवानपुरा, सडियापानी, गंभीर, कालाआम खुर्द, रामेष्वर सेवा सहकारी समिति खण्डवा, इमलानी, बराड़ी, धावडी , अट्टखास, गोल, रेवापुर, बगमार, बोथियाखुर्द तथा रनगांव शामिल हैं। 

No comments:

Post a Comment