AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Tuesday 15 March 2016

जनसुनवाई में नागरिकों की समस्यायें सुनी गई

जनसुनवाई में नागरिकों की समस्यायें सुनी गई



खण्डवा 15 मार्च, 2016 -  नागरिकों की समस्याओं के निराकरण के लिए जनसुनवाई कार्यक्रम हर मंगलवार को विभिन्न कार्यालयों में आयोजित किया जाता है। इसीक्रम में आज कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में आयोजित जनसुनवाई में कलेक्टर डॉ. एम.के. अग्रवाल ने नागरिकों की समस्याएॅं सुनी तथा उनके निराकरण के लिए अधिकारियों को निर्देष दिए। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री अनुराग सक्सेना , संयुक्त कलेक्टर श्रीमती प्रियंका गोयल, एसडीएम खण्डवा श्री शाष्वत शर्मा सहित विभिन्न जिला अधिकारी भी मौजूद थे। आज आयोजित जनसुनवाई में खण्डवा निवासी श्रीमती किरण नागोरे ने अपने ब्लड केंसर रोग के लिए निःषुल्क दवाईयों की मांग कलेक्टर डॉ. अग्रवाल से की, जिस पर उन्होंने सिविल सर्जन को दूरभाष पर श्रीमती नागोरे को तत्काल ब्लड केंसर रोग की दवाईयॉं निःषुल्क उपलब्ध कराने के निर्देष दिये।
जनसुनवाई में सुलगांव निवासी भागवती बाई व रमेष ने फसल नुकसान होने पर राहत राषि की मांग की, जिस पर कलेक्टर डॉ. अग्रवाल ने संबंधित तहसीलदार को फसल क्षति के आधार पर क्षति पूर्ति दिलाने के निर्देष दिये। इसी तरह ग्राम भकराड़ा के अषोक नहारसिंह ने षिकायत की कि उसके द्वारा शौचालय बनवा लिया गया है लेकिन उसकी राषि अभी तक प्राप्त नही हुई है, जिस पर कलेक्टर ने जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री पुरोहित को शौचालय की राषि भुगतान कराने के निर्देष दिये। ग्राम सिवरिया के नंदू तथा दिनकरपुरा के बिहारी लाल ने अपने गांव में अतिक्रमण की षिकायत की, जिस पर संबंधित तहसीलदार को अतिक्रमण हटाने के निर्देष दिये गये। गाड़ीखाना खण्डवा निवासी वैषाली ने अपने घर के सामने जुआ , सट्टा को रूकवाने के लिए आवेदन दिया जिस पर कलेक्टर ने पुलिस अधीक्षक को आवेदन भेजकर आवष्यक कार्यवाही कराने के निर्देष दिये। इसके अलावा रामनगर निवासी अनफेज ने बीमारी सहायता योजना के तहत गंभीर बीमारी के उपचार के लिए सहायता की मांग की , जिस पर कलेक्टर ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को उपचार कराने के निर्देष दिये। 

No comments:

Post a Comment