AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Wednesday 30 March 2016

सीईओ जिला पंचायत श्री तोमर ने स्वच्छ भारत मिषन की प्रगति की समीक्षा की

सीईओ जिला पंचायत श्री तोमर ने स्वच्छ भारत मिषन की प्रगति की समीक्षा की


खण्डवा 30 मार्च, 2016 - मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अमित तोमर द्वारा खण्डवा एवं पंधाना जनपद की अप्रेल माह में खुले में शौच मुक्त होने वाली ग्राम पंचायतो की समीक्षा बुधवार को की गई। उन्होंने बैठक में आगंनवाडी कार्यकर्ताओ को निर्देष दिये गये  कि प्रतिदिन प्रातःकाल गांव का भ्रमण अनिवार्यतः करे व खुले में शौच जा रही महिलाओ को रोककर उन्हे शौचालय के उपयोग की समझाइस दी जावे साथ ही जिन महिलाओ के धरो मे शौचालय होते हुये भी वह बाहर शौच को जा रही है उनकी जानकारी ग्राम पंचायत मे दी जाये जिससे उनका राषन रोक दिया जाए। श्री तोमर ने उपयंत्रियो से जानकारी ली गई की शेष शौचालय के निर्माण हेतु क्या रणनीती बनाई गई है व शौचालय निर्माण हेतु लोगो को किस तरह प्रेरित किया जा रहा है। जिन सचिवो व उपयंत्रियो के द्वारा कार्य में लापरवाही करना पाया गया उन पर नाराजगी भी व्यक्त की गई। समीक्षा बैठक में जिला समन्वयक स्वच्छ भारत अभियान श्रीमति शीतल सिंह जनपद पंचायतों के सहायक यंत्री, उपयंत्री, पंचायत समन्वयक अधिकारी व संबंधित ग्राम पंचायतो के सरपंच, सचिव, रोजगार सहायक, आगनवाडी कार्यकर्ता व खाद्य विभाग के मैदानी कर्मचारी उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment