भारत सरकार सूचना प्रौद्यागिकी सचिव ने विद्यार्थियों की पेटिंग को सराहा
खण्डवा 9 जुलाई,2015 - भारत सरकार के सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के सचिव श्री आर.एस.शर्मा का जिले के सक्षिप्त प्रवास पर ओंकारेष्वर आगमन हुआ। इस दौरान प्रदेष सरकार के सूचना प्रौद्योगिकी सचिव श्री हरिरंजन राव उनके साथ थे। ओंकारेष्वर प्रवास के दौरान जिला ई-गवर्नेस प्रबंधक श्री अंकित सिंह पवार ने सचिव श्री शर्मा को जिले में डिजिटल इंडिया सप्ताह के दौरान आयोजित कार्यक्रमो की विस्तार से जानकारी देते हुए इस सप्ताह के दौरान आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता में शामिल विद्यार्थियों की सर्वश्रेष्ठ 10 पेटिंग दिखाई। जिस पर भारत सरकार के सूचना प्रौद्योगिकी सचिव श्री शर्मा ने इन पेटिंग्स की सराहना की तथा इन पेटिंग्स को स्केन कर ई-मेल के माध्यम से दिल्ली भिजवाने के लिए कहा ताकि पेटिंग्स के लिए प्रषस्ति पत्र भी दिया जा सकें। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों द्वारा तैयार इन पेटिंग्स को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के माध्यम से ट्वीटर पर ट्वीट कराकर प्रचारित भी कराया जायेगा। इस दौरान राज्य इलेक्ट्रानिक विकास निगम के अधिकारी तथा एसडीएम पुनासा श्री बी कार्तिकेयन, जिला लोक सेवा गांरटी प्रबंधक श्री शैलेन्द्र जादम भी उपस्थित थे।
क्रमांक/57/775/2015/षर्मा
No comments:
Post a Comment