AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Tuesday, 7 July 2015

डिजिटल इंडिया सप्ताह के तहत आयोजित हुई चित्रकला प्रतियोगिता

डिजिटल इंडिया सप्ताह के तहत आयोजित हुई चित्रकला प्रतियोगिता
सप्ताह के समापन अवसर पर विजेताओं को पुरूस्कार वितरित 


खण्डवा 7 जुलाई,2015 - जिले में डिजिटल इंडिया सप्ताह का आयोजन 1 से 7 जुलाई तक हुआ। इसके तहत चित्रकला, निबंध व भाषण प्रतियोगिताएं विभिन्न विद्यालयों में आयोजित की गई। साथ ही जिला स्तरीय कार्यषाला व सेमीनार भी आयोजित किए गए। सप्ताह के अंतिम दिन आज स्थानीय इंडोर स्टेडियम में स्कूली व कॉलेज के विद्यार्थियों के बीच चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित हुई। इस प्रतियोगिता में उत्कृष्ट विद्यालय, नेहरू विद्यालय, महारानी लक्ष्मीबाई कन्या उ.मा. विद्यालय, नवोदय विद्यालय पंधाना, हॉली स्प्रीट स्कूल, शासकीय उ.मा. विद्यालय बोरगांव, कन्या विद्यालय पंधाना व केन्द्रीय विद्यालय के 200 से अधिक विद्यार्थी शामिल हुए। कलेक्टर डॉ. एम.के.अग्रवाल ने चित्रकला प्रतियोगिता, निबंध व भाषण प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरूस्कार वितरित किए। कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक डॉ. महेन्द्र सिंह सिकरवार, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अमित तोमर, अपर कलेक्टर श्री एस.एस.बघेल, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती प्रियंका गोयल, प्राचार्य एस.एन.महाविद्यालय डॉ. श्रीराम परिहार, जिला षिक्षा अधिकारी श्री एस.के.राजपूत, जिला प्रबंधक ई-गवर्नेस सोसायटी श्री अंकित सिंह पवार सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे।
कलेक्टर डॉ. अग्रवाल ने इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि भारत सरकार के साथ -साथ मध्य प्रदेष सरकार भी नागरिक सेवाओं को ऑनलाईन कर रही है, जिससे नागरिकों को बहुत सी सुविधाएं घर बैठे व कम समय में उपलब्ध होने लगी है। उन्होंने कहा कि गत दिनों प्रारंभ ई-पंजीयन, डिजिटल जाति प्रमाण पत्र, डिजिटल लॉकर, ई-छात्रवृत्ति जैसे अनेकों कार्यक्रम डिजिटल इंडिया कार्यक्रम के तहत ही प्रारंभ किए गए है। कलेक्टर डॉ. अग्रवाल ने कहा कि मोबाईल व इंटरनेट की सुविधा से आज हम कोई भी सूचना तत्काल प्राप्त कर सकते है। उन्होंने इस अवसर पर प्रतियोगिताओं के विजेता , विद्यार्थियों को पुरूस्कार वितरित किए गए। इस अवसर पर जिला ई-गवर्नेस प्रबंधक श्री पवार ने डिजिटल इंडिया सप्ताह के दौरान आयोजित कार्यक्रमों के संबंध में संक्षिप्त जानकारी प्रस्तुत की। भाषण प्रतियोगिता के विजेताओं में प्रथम स्थान पर वैभवी मण्डलोई, द्वितीय स्थान पर उर्वा गोहर, एवं खातिजा कलसुम, तथा तृतीय स्थान पर आदेष ताम्रकार रहे। निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर मुस्कान, द्वितीय स्थान पर हीना मंसुरी, तृतीय स्थान पर तृप्ति तिवारी व गोपाल राधेष्याम रहे। इसके अलावा चित्रकला प्रतियोगिता में सीनियर वर्ग में प्रथम स्थान पर महेन्द्र दुबे, द्वितीय स्थान पर महिमा पटेल, तथा तृतीय स्थान पर देवेष सोनी रहे। सात्वना पुरूकार अंकुर व्यास व मृदुला चौरसिया को दिया गया। जूनियर वर्ग में एकता गंगराडे, प्रथम, उषा शर्मा द्वितीय तथा आभा मौर्य तृतीय स्थान पर विजेता घोषित किए गए। सात्वना पुरूकार पल्लवी कार्तिकेय व रिया चंदवानी को दिए गए। 
ई-गवर्नेस के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारी व कर्मचारियों को भी इस अवसर पर पुरूस्कृत किया गया। जिनमें जिला पंचायत के आईटी प्रबंधक संदीप राठौर, श्री राजेन्द्र डूडवे, जनपद छैगांवमाखन के दीपक शर्मा, षिक्षा विभाग के रितेष शरण, डाईट के राजेष गंगराडे, लोक सेवा संचालक अखण्ड प्रताप सिंह, उत्कृष्ट विद्यालय के संदीप जोषी, आंगनवाडी पर्यवेक्षक श्रीमती गुंजा अटूदे, पुलिस आरक्षक राजीव गौतम, व जितेन्द्र राठौर, षिवप्रकाष वर्मा, आषीष त्रिपाठी, उप निरीक्षक निलेष राठौर, जनपद पंधाना के श्री गजानंद बागमारे, तथा पटवारी पंधाना श्रीमती मोनिका पाटीदार, शामिल है।  कार्यक्रम का संचालन षिक्षक श्री संदीप जोषी ने किया। कार्यक्रम के अंत में आभार प्रदर्षन श्री अंकेष सोमानी ने किया। 


No comments:

Post a Comment