विश्व जनंसख्या दिवस पर आयोजित होगा पुरूष नसबंदी षिविर
खण्डवा 10 जुलाई,2015 - विश्व जनसंख्या दिवस एवं 11 जुलाई से 11 अगस्त 2015 तक आयोजित होने वाले जनसंख्या स्थिरता माह के तहत् 11 जुलाई 2015 को जिला अस्पताल खण्डवा, छैगांवमाखन, पंधाना मून्दी, हरसूद , खालवा तथा जावर में पुरूष नसबंदी शिविरों आयोजित किये जा रहे है। इन षिविरों में डॉ. शक्तिसिंह राठौर, डॉ. अरूद्ध कौशल, डॉ एच.एल. बोरासिया तथा डॉ. शांता तिर्की व्दारा पुरूष नसबंदी की जावेगी ।
जनसंख्या स्थिरता माह में महिला व पुरूष नसबंदी के 28 शिविर आयोजित होंगे - जनसंख्या स्थिरता माह 11 जुलाई से 11 अगस्त तक आयोजित होगा। इस दौरान महिला एवं पुरूष नसबंदी डॉ. ललितमोहन पंत द्वारा प्रति सोमवार जिला अस्पताल खण्डवा छैगांवमाखन, पंधाना तथा जावर में, प्रति बुधवार को डॉ. हेमन्त कंसल व्दारा पुनासा, मून्दी, सुलगावं में मून्दी तथा प्रति शुक्रवार को डॉ. महाणिक व्दारा हरसूद, खालवा, किल्लौद में नसबंदी की जायेगी ।
माह में परिवार कल्याण कार्यक्रम के तहत् बच्चों में अन्तराल रखने के लिए परिवार कल्याण के अस्थायी साधन जैसे निरोध, ओरल पिल्स, कॉपर-टी के लिए भी आशा, स्वास्थ्य कार्यकर्ता व्दारा प्रेरित कर उन्हें सेवाये प्रदान की जायेगी । इन शिविरों का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है । नसबंदी कराने वाले हितग्राही पुरूष को दो हजार 2000 रू. नगद व प्रेरक को 300 रू. नगद दिये जोयगे तथा महिला नसबंदी हितग्राही को 1400 रू. व प्रेरक को 200 रू. नगद दिये जावेगंे । प्रसव पश्चात् महिला 7 दिन के अन्दर नसबंदी कराने पर रू. 2200 तथा प्रेरक को रू. 300 दिये जाते है।
No comments:
Post a Comment