AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Monday, 13 July 2015

अल्प वर्षा की स्थिति से निपटने के लिए कृषि अधिकारी कार्य योजना तैयार रखें

अल्प वर्षा की स्थिति से निपटने के लिए कृषि अधिकारी कार्य योजना तैयार रखें 


खण्डवा 13 जुलाई,2015 - इस वर्ष अब तक पर्याप्त वर्षा न होने से खेतों में फसल सूखने की स्थिति उत्पन्न हो रही है, हो सकता है कि वर्षा में देरी होने से खेतों में दोबारा बोनी करना पड़े। इस तरह की स्थितियों से निपटने के लिए बीज की पर्याप्त उपलब्धता तथा सिंचाई के वैकल्पिक साधनों जैसी व्यवस्थाओं के लिए कृषि विभाग के मैदानी अधिकारी तैयार रहे तथा इसके लिए आवष्यक कार्य योजना अभी से तैयार कर लें। यह निर्देष कलेक्टर डॉ. एम.के.अग्रवाल ने आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित साप्ताहिक समीक्षा बैठक में उपस्थित कृषि विभाग के अधिकारियों को दिए। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अमित तोमर, अपर कलेक्टर श्री एस.एस.बघेल, एसडीएम पुनासा श्री बी.कार्तिकेयन, उप संचालक कृषि श्री ओ.पी.चौरे, सहित विभिन्न जिला अधिकारी, सभी एसडीएम तथा वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी व अनुविभागीय अधिकारी कृषि भी मौजूद थे।
कलेक्टर डॉ. अग्रवाल ने जल संसाधन विभाग के कार्यपालन यंत्री को निर्देष दिए कि जल उपयोगिता समिति की बैठके करा लें तथा किसानों से सिंचाई के लिए मांग आने पर नहर से पानी छोड़ने की व्यवस्था की जाए। उन्होंने श्रम अधिकारी को निर्देष दिए कि कर्मकार मण्डल की छात्रवृत्ति विद्यार्थियों को प्राप्त हो रही है कि नही इसकी सतत् मॉनीटरिंग करें। उन्होंने जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को भी निर्देष दिए कि श्रम विभाग की छात्रवृत्ति समय पर विद्यार्थियों के खाते में जमा हो यह सुनिष्चित करें। उप संचालक कृषि श्री चौरे ने बैठक में बताया कि पुनासा क्षेत्र में सूक्ष्म तत्वों की कमी से कपास के पौधे लाल हो रहे है। कलेक्टर डॉ. अग्रवाल ने उन्हें निर्देष दिए कि कृषि वैज्ञानिकों से कपास के पौधों का परीक्षण कराकर उसके लिए आवष्यक उपचार की व्यवस्था करें। बैठक में विद्यार्थियों के जाति प्रमाण पत्र तैयार करने एवं छात्रवृत्ति के भुगतान की प्रगति की समीक्षा भी की गई। 
आधार पंजीयन के लिए रूपये मांगने वाले वेण्डर पर करें कार्यवाही - कलेक्ट्रेट में आयोजित बैठक में आज कलेक्टर डॉ. अग्रवाल ने सभी एसडीएम व जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को निर्देष दिए कि आधार पंजीयन  की कार्यवाही का वे पंजीयन केन्द्रों पर जाकर निरीक्षण करें तथा सुनिष्चित करें कि आधार पंजीयन पूर्णतः निःषुल्क आधार पर किया जाए। उन्होंने कहा कि कुछ केन्द्रों से आधार पंजीयन के लिए संबंधित वेण्डर द्वारा 100-50 रूपये की मांग नागरिकों से की जा रही है। इन षिकायतों की जांच कर दोषी पाए जाने पर संबंधित वेण्डर के विरूद्ध कार्यवाही करें। बैठक में बताया गया कि जिले में लगभग 92 प्रतिषत नागरिकों का आधार पंजीयन हो चुका है। इस तरह खण्डवा जिला होषंगाबाद जिले के बाद प्रदेष में दूसरे स्थान पर है। कलेक्टर डॉ. अग्रवाल ने निर्देष दिए कि 5 वर्ष तक के बच्चों के आधार पंजीयन की दर अत्यंत कम है। अतः महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित आंगनवाड़ी केन्द्रों के बच्चों सहित 5 वर्ष तक की आयु के बच्चों का पंजीयन कराने के लिए विषेष अभियान प्रारंभ किया जाये। बैठक में बताया गया कि खण्डवा शहर के लिए दो पंजीयन केन्द्र स्वीकृत है जबकि मात्र एक ही आधार पंजीयन केन्द्र संचालित है, दूसरा केन्द्र ग्रामीण क्षेत्रों में कार्यरत है। उन्होंने निर्देष दिए कि दोनों पंजीयन केन्द्र खण्डवा शहर में ही संचालित किए जाने की व्यवस्था की जाये। उन्होंने सभी एसडीएम , तहसीलदारों व जनपद के मुख्यकार्यपालन अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे अपने क्षेत्र के आधार पंजीयन केन्द्रों का समय-समय पर निरीक्षण करते रहे। 

No comments:

Post a Comment