बेचलर ऑफ सोषल वर्क का शुभारंभ
खण्डवा 7 जुलाई,2015 - महिला एवं बाल विकास विभाग एवं महात्मा गांधी चित्रकुट ग्रामोदय विष्वविद्यालय द्वारा संयुक्त रूप से समाज कार्य बेचलर ऑफ सोषल वर्क विषय में स्नातक उपाधि हेतु दूरस्थ षिक्षा प्रणाली के माध्यम से पाठ्यक्रम प्रारंभ किया गया है । गत दिवस बेचलर ऑफ सोषल वर्क (नेतृत्व क्षमता) के वर्ष 2015-16 के प्रथम सत्र का शुभारंभ किया गया है । प्रथम सत्र के प्रथम दिवस 95 प्रतिषत अभ्यर्थियों की उपस्थिति रही । जिसमें महात्मा गांधी चित्रकुट ग्रामोदय विष्वविद्यालय द्वारा प्रषिक्षित मेंटर्स श्रीमती अनिता सिंग, कुमारी श्वेता पुष्कर, श्री विजय सनावा, श्री राकेष ढोले, सुश्री दीपमाला चौलकर, कुमारी नीकिता नागोैरी द्वारा अपने-अपने विषय के बारे में सामान्य जानकारियॉं दी गई तथा विषय की अवधारणा, उद्देष्य तथा फिल्ड वर्क के बारे में बतलाया गया। प्रषिक्षणार्थियों को बतलाया गया कि आप अपने आस-पास के सामाजिक एवं आर्थिक विकास हेतु अन्य महिलाओं के लिए प्रेरणास्त्रोत का काम भी करेंगी एवं यह प्रषिक्षण, समुदाय में अन्य महिलाओं को समान साझेदारी को सहजता से अपननाने में सहायक सिद्ध होगा ।
No comments:
Post a Comment