AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Friday, 10 July 2015

खंडवा सहित प्रदेश के 4 जिलों में बायोमेट्रिक सत्यापन पर मिलेगा राशन

खंडवा सहित प्रदेश के 4 जिलों में बायोमेट्रिक सत्यापन पर मिलेगा राशन 

खण्डवा 10जुलाई,2015 - प्रदेश में लक्षित सार्वजनिक वितरण प्रणाली को और अधिक मजबूती देने एवं पात्र परिवार तक उचित मूल्य का राशन पहुँचाये जाने के मकसद से चार जिले होशंगाबाद, हरदा, खंडवा एवं बुरहानपुर में अगस्त माह से बायोमेट्रिक सत्यापन की व्यवस्था को लागू किया जा रहा है। इसके लिये इन जिलों में उचित मूल्य दुकान पर पी.ओ.एस. मशीन भी लगायी जायेगी।
खाद्य, नागरिक आपूर्ति विभाग ने इस व्यवस्था को इन जिलों के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में लागू किये जाने के लिये संबंधित कलेक्टर्स को निर्देश दिये हैं। इन जिलों में इसी माह पात्र परिवारों के आधार नम्बर एवं मोबाइल नम्बर संकलित किये जा रहे हैं। निर्देश में कहा गया है कि प्रत्येक पात्र परिवार के कम से कम एक सदस्य का आधार नम्बर समग्र डेटाबेस में प्रविष्ट करवाया जाये, ताकि सामग्री वितरण करते समय पी.ओ.एस. मशीन के माध्यम से परिवार की वैधता प्रमाणित की जा सके। उचित मूल्य दुकान सेल्समेन से कहा गया है कि उनकी दुकान से जुड़े प्रत्येक पात्र परिवार के किसी एक सदस्य का मोबाइल नम्बर प्राप्त करें, ताकि परिवार को एस.एम.एस. के जरिये राशन सामग्री की उपलब्धता की सूचना भी दी जा सके। 
संकलित जानकारी सेल्समेन कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी को उपलब्ध करवायेंगे ताकि इसे डेटाबेस में प्रविष्ट करवाया जा सके। अभियान के दौरान सेल्समेन को कहा गया है कि वे किसी भी पात्र परिवार को आधार नम्बर के अभाव में खाद्य सामग्री प्रदाय करने से वंचित न करें। यदि पात्र परिवार में किसी भी सदस्य के पास आधार नम्बर नहीं है, तो उनसे निवास के प्रमाण की छायाप्रति एवं मोबाइल नम्बर लिया जाये। 
नगर निगम क्षेत्रों में ष्असरष् व्यवस्था
प्रदेश के नगर निगम वाले शहर भोपाल, उज्जैन, इंदौर, देवास, ग्वालियर, जबलपुर, सागर, छिन्वाड़ा, सिंगरौली, सतना, रतलाम, कटनी, रीवा एवं मुरैना में ष्असरष् (अपनी सुविधा अपना राशन) व्यवस्था अगस्त माह से लागू की जा रही है। इसमें लक्षित सार्वजनिक वितरण प्रणाली से जुड़े पात्र परिवार अगस्त माह से अपने शहर में अपनी पसंद की दुकान से सामग्री प्राप्त कर सकेंगे। इसके लिये भी इन शहरों में जुलाई माह में आधार नम्बर लिंक करने का अभियान चलाया जा रहा है। 

No comments:

Post a Comment