AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Friday, 7 November 2014

प्रदेश में आई 41,140 सी.यू. और 1,15,130 बी.यू.

प्रदेश में आई 41,140 सी.यू. और 1,15,130 बी.यू.  

खण्डवा (07नवम्बर,2014) - राज्य निर्वाचन आयुक्त श्री आर. परशुराम ने जानकारी दी है कि आगामी नगरीय निकाय एवं पंचायत निर्वाचन के लिये प्रदेश में अब तक 41 हजार 140 ईव्हीएम कन्ट्रोल यूनिट (सी.यू.) और एक लाख 15 हजार 130 बेलेट यूनिट (बी.यू.) पहुँच चुकी हैं। इन ईव्हीएम को जिलों में सीधे भेजा जा रहा है। जिलों में इनकी फर्स्ट लेवल चेकिंग करवाई जा रही है। 
अभी तक खण्डवा को 1480 बड़वानी को 880, बुरहानपुर 1280,, खरगोन को 490, ईव्हीएम कन्ट्रोल यूनिट मिल चुकी हैं। इनके साथ ही प्रत्येक जिले को बेलेट यूनिट भी भेजी गई हैं। 
क्रमांक/30/2014/1677/वर्मा

No comments:

Post a Comment