AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Friday 28 November 2014

कलेक्टर श्री अग्रवाल एवं पुलिस अधीक्षक श्री सिकरवार ने भी मतदान के दौरान मतदान केन्द्रों का किया निरीक्षण


कलेक्टर श्री अग्रवाल एवं पुलिस अधीक्षक श्री सिकरवार ने भी मतदान के दौरान मतदान केन्द्रों का किया निरीक्षण
निष्पक्षता व निर्भिकता से करवाए निर्वाचन कार्य - कलेक्टर श्री अग्रवाल












खंडवा (28 नवम्बर,2014 ) - जिले में नगरीय निकाय निर्वाचन के अंतर्गत शुक्रवार को हुए मतदान कार्य का कलेक्टर श्री महेष अग्रवाल और पुलिस अधीक्षक महेन्द्र सिंह सिकरवार ने सतत् रूप से निरीक्षण किया। मतदान अवधि में कलेक्टर एवं एसपी विभिन्न मतदान केन्द्रों पर पहॅुंचे। जहॉं पर उन्होंने निर्वाचन प्रक्रिया का जायजा लेते हुए निर्वाचन कार्य में लगें अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निष्पक्षता और निर्भिकता के साथ राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देषानुसार कार्य सम्पन्न कराने के निर्देष दिए।
  इस दौरान अपने निरीक्षण में कलेक्टर श्री अग्रवाल एवं पुलिस अधीक्षक श्री सिकरवार भगत सिंह चौराहा, घासपुरा, दादाजी वार्ड, भवानी माता वार्ड, कल्लनंगंज, ईमलीपुरा, और दीनदयालपुरम क्षेत्र में आने वाले मतदान केन्द्रों पर पहॅंुचे थे। जिस पर मतदान केन्द्रों में कलेक्टर श्री अग्रवाल ने एक अभ्यार्थी का एक ही अभिकर्ता मतदान केन्द्र के भीतर रखने के निर्देष पीठासीन अधिकारी को दिये। उन्होंने स्पष्ट आदेष देते हुए कहा कि किसी भी अभ्यार्थी के दो अभिकर्ताओं को मतदान केन्द्र में प्रवेष न दें। अभिकर्ताओं के पास मतदाता सूची हो। इस दौरान नगर निगम आयुक्त भी उनके साथ थे।  इसके साथ ही मतदान की समाप्ति के पूर्व भी कलेक्टर श्री अग्रवाल एवं एसपी श्री सिकरवार ने दौबारा संवेदनषील मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर जायजा लिया। जिसमंे वह घासपुरा और खानषाहवली क्षैत्र स्थित मतदान केन्द्रों पर पहॅुंचे।
क्रमांक/182/2014/1829/वर्मा

No comments:

Post a Comment