AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Wednesday 19 November 2014

राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक श्री वर्मा ने मीडिया मॉनिटरिंग सेल का किया औचक निरीक्षण

राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक श्री वर्मा ने मीडिया मॉनिटरिंग सेल का किया औचक निरीक्षण
मीडिया मेनेजमेंट एवं प्रचार-प्रसार के लिए किए गए नवाचारों कि की सराहना
कन्ट्रोल रूम पहॅुचकर भी किया निरीक्षण



खण्डवा (19 नवम्बर,2014) - राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जिले में नगरीय निकाय निर्वाचन के लिए नियुक्त प्रेक्षक श्री पी.के.वर्मा बुधवार को खण्डवा पहॅुंचे। जिसके बाद उन्होंने औचक रूप से एम.सी.एम.सी. पहॅुंचकर मीडिया मॉनिटरिंग सेल के कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मीडिया मॉनिटरिंग सेल द्वारा की जा रही लोकल केबल मीडिया एवं प्रिंट मीडिया के अनुवीक्षण कार्य का अवलोकन किया। प्रेक्षक श्री वर्मा ने एम.सी.एम.सी. सेल में पूर्व दिनों में रिकार्ड किए गए केबल नेटवर्क की क्लिपिंग देखी। वही पेड न्यूज एवं विज्ञापन प्रमाणन के लिए संधारित किए जा रहे पंजियों का भी अवलोकन किया। 
 इसके बाद प्रेक्षक श्री वर्मा मीडिया मेनेजमेंट के लिए स्थापित किए गए मीडिया सेंटर भी पहॅुचे। जहॉं पर उन्होंने जिले के संचार प्रतिनिधियों के लिए समाचार प्रेषण के कार्य का अवलोकन किया। जिस पर जिला जनसम्पर्क अधिकारी सुनील वर्मा द्वारा जिले के पत्रकारगणों को भेजे जा रहे समाचारों की प्रक्रिया व समाचार पत्रों की कतरन दिखाई गई। इस दौरान पी.आर.ओ. श्री वर्मा द्वारा प्रेक्षक को जनसम्पर्क कार्यालय द्वारा किए गए नवाचारों की जानकारी भी दी गई। साथ ही उन्हें जनसम्पर्क विभाग द्वारा विष्व की सार्वाधिक लोकप्रिय सोषल नेटवर्किंग साईट फेसबुक पर ‘‘स्थानीय निर्वाचन-जनसम्पर्क खण्डवा‘‘ का फेसबुक अकाउण्ट और माईक्रोब्लॉगिंग में localelectionkhandwa.blogspot.in  का पेज भी उन्होंने देखा जिस पर इन नवाचारों की सराहना भी प्रेक्षक श्री पी.के.वर्मा ने की। 
इसके साथ ही स्थानीय निकाय निर्वाचन के लिए तैयार किए गए कन्ट्रोल रूम का भी निरीक्षण प्रेक्षक श्री वर्मा ने किया। जहॉं पर उन्होंने षिकायत पंजी का अवलोकन किया। इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी स्थानीय निकाय जी.एस. डोडिया भी उपस्थित थे। 
  क्रमांक/115/2014/1762/वर्मा

No comments:

Post a Comment