AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Monday 17 November 2014

’’जिला स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम सम्पन्न’’

’’जिला स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम सम्पन्न’’

खण्डवा (17नवम्बर,2014) - कौषल विकास उद्यमिता युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय-भारत सरकार के नेहरू युवा केन्द्र खण्डवा एवं एकता युवा मण्डल जलकुंआ के सहयोग से ग्राम जलकुंआ विकास खण्ड पंधाना में स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत जिला स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ नेहरू युवा केन्द्र संगठन का स्थापना दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में डॉ0 बकारीया सिंगोट  के मुख्य अतिथ्य एवं राजकुमार घाटे जिला सहकारी बैंक सिंगोट की अध्यक्षता में तथा विषेष अतिथि मनीष जायसवाल तथा नेहरू युवा केन्द्र खंडवा के जिला युवा समन्वयक पी0एस0 राठौर की उपस्थिति 16 नवम्बर 2014 को ग्राम जलकुंआ ब्लाक पंधाना में सम्पन्न हुआ ।    
  वही सर्वप्रथम मॉ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इसके साथ ही पी. एस. राठौर जिला युवा समन्वयक नेहरू युवा केन्द्र खण्डवा ने कार्यक्रम का विस्तृत विवरण प्रस्तुत करते हुये बताया कि ग्रामों में लुप्त हो रही लोक संस्कृति को जीवित रखने तथा ग्रामीण कलाकारों को मंच प्रदान करने हेतु इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें सर्वश्रेष्ठ प्रदर्षन करने वाले टीम मो राष्ट्ªीय एकता षिविर में भाग लेने हेतु भेजा जायेगा। इसी प्रकार सभी ग्रामीण लोक कलाकारों से इस कार्यक्रम में भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्षन कर आगे आने का आव्हान किया। मुख्य अतिथि एवं अध्यक्ष ने भी युवा कलाकारों को आगे आने हेतु आयोजित कार्यक्रम की प्रषंसा करते हुये कलाकारों से कार्यक्रम में बढ-चढकर भाग लेने का आव्हान किया ।  कार्यक्रम में ग्राम जलकुआ ब्लाक पंधाना, मथेला एवं दौलतपुरा ब्लाक पुनासा, शाहपुरा ब्लाक हरसूद, रहनाई एवं खमलाय ब्लाक खालवा, कुण्डिया ब्लाक किल्लौद, ब्लाक खण्डवा एवं छैगांवमांखन के ग्राम लोक कलाकारों ने लोक नृत्य, भजन, नाटक, राष्ट्रीय गीत आदि कार्यक्रमों की प्रस्तुती रंगमंच पर दी । जिसे देखकर दर्षक अभिभूत हो गये ।  
  इसी प्रकार कार्यक्रम के माध्यम से कलाकारों ने आमजन से स्वच्छता अभियान का सफल बनाने का अपील की । एकल नृत्य में प्रथम अपेक्षा सोलंकी जलकुॅंआ, द्वितीय जान्हवी चौरे, तृतीय प्रिंसी तोमर जलकुंआ, सामुहिक भजन में प्रथम राधाकृष्ण मण्डल शाहपुरा हरसूद को, द्वितीय ग्राम सेवा संगठन दौलतपुरा पुनासा को एवं तृतीय सुदर्षन चर्क मण्डल किल्लौद, तथा सामुहिक गरबा नृत्य की प्रस्तुती में प्रथम संत सिंगाजी विकास युवा मण्डल रहनाई खालवा, द्वितीय सानू एवं षिवानी प्रजापति जलकुंॅआ, तृतीय संत सिंगाजी मण्डल पुनासा को पुरस्कृत किये गये। 
  विषेष कार्यक्रम की प्रस्तुती बाल विवाह पर नाटक प्रस्तुती के लिये महाराणा प्रताप युवा मण्डल रहनाई को विषेष पुरस्कार एवं प्रमाण के साथ मंच पर पुरस्कृत कर सभी को संदेष के धन्यवाद मनीष जायवाल द्वारा ज्ञापित किया गया ।   कार्यक्रम का संचालन पूर्व राष्ट्ªीय युवा कोर अमित यादव ने तथा आभार प्रदर्षन लेखापाल के. ओछाने ने किया । कार्यक्रम के अंत में प्रतिभागियों को प्रतिक चिन्ह, सिल्ड, मेडल एवं प्रमाण-पत्र पुरस्कार स्वरूप अतिथियों के कर कमलों द्वारा प्रदान किये गये । 
क्रमांक/106/2014/1753/वर्मा

No comments:

Post a Comment