AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Monday 17 November 2014

18, 22 एवं 25 नवम्बर को प्रस्तुत करना होगा महापौर के प्रत्याषियों को उनके निर्वाचन व्यय का ब्यौरा

18, 22 एवं 25 नवम्बर को प्रस्तुत करना होगा महापौर के प्रत्याषियों को उनके निर्वाचन व्यय का ब्यौरा
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा जारी किए गए आदेष

खण्डवा (17नवम्बर,2014) - स्थानीय नगरीय निकाय निर्वाचन के संबंध में राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्देषों अनुरूप महापौर पद के प्रत्याषियों के लिए व्यय सीमा निर्धारित कि गई है। जिसका ब्यौरा अभ्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत किया जाना है। इसी के अंतर्गत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी स्थानीय निर्वाचन महेष अग्रवाल ने 18 नवम्बर, 22 नवम्बर और 25 नवम्बर को महापौर पद के प्रत्याषियों को अपने निर्वाचन व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत करने के निर्देष दिए है।
संबंधित अभ्यार्थी अपना ब्यौरा प्रातः 11 बजे से शाम 5 बजे तक व्यय नियंत्रण कक्ष कलेक्टोरेट परिसर खण्डवा में प्रस्तुत कर सकेंगे। इसके लिए अभ्यार्थी स्वयं या अभिकृत अभिकर्ता (निर्वाचन व्यय लेखा) के माध्यम से प्रतिदिन किए गए व्यय हेतु संधारित्र व्यय लेखा रजिस्ट्रर एवं संबंधित दस्तावेज के साथ उपस्थित होकर निर्वाचन व्यय की जॉंच करायेंगे।
क्रमांक/104/2014/1751/वर्मा

No comments:

Post a Comment