AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Friday 28 November 2014

प्रभावी रहा कम्युनिकेशन प्लान


प्रभावी रहा कम्युनिकेशन प्लान




खंडवा (28 नवम्बर,2014 ) - जिले के प्रत्येक मतदान केन्द्र को मोबाईल फोन या वायरलेस सिस्टम से जोड़ने हेतु बनाई गई कम्युनिकेशन प्लान ने प्रभावशाली भूमिका निभाई। इसके माध्यम से जिला स्तर पर गठित कम्युनिकेशन टीम ने मतदान केन्द्रों के पीठासीन अधिकारी के मोबाईल फोन के माध्यम से जहाँ मतदान केन्द्रांे से सतत् सम्पर्क बनाये रखा। वहीं दो-दो घण्टे में मतदान का प्रतिशत लेने में भी सफलता प्राप्त की। इसके साथ जिले में रिटर्निंग ऑफीसर कार्यालय में भी विधिवत् कम्यूनिकेशन प्लान बनाकर कम्पयूनिकेशन सेल द्वारा कार्य किया गया। 
जिला निर्वाचन अधिकारी श्री महेष अग्रवाल के निर्देषानुसार कम्यूनिकेषन प्लान का कार्य प्राध्यापक डॉं. अखिलेष शर्मा, जिला सूचना अधिकारी श्री पाटीदार एवं जिला ई-गर्वेनेष सुधीर हरदेनिया की निगरानी में किया गया। कम्यूनिकेषन प्लान को आर.सी.वी.सी. केन्द्र में स्थापित करते हुए लगभग 23 अधिकारियों एवं कर्मचारियों की टीम बनाई गई थी। जिनके द्वारा मतदान सामग्री वितरण, माकपोल, मतदान दलों के स्थल पहॅुंच, मतदान प्रारंभ होने, मतदान समाप्त होने, ई.व्ही.एम. रिपलेषमेंट , मतदान दल वापसी, पीठासीन अधिकारी की डायरी, के साथ-साथ मतदान दिवस पर प्रति दो घण्टे में मतदान की स्थिति की जानकारी एकत्रित कर स्थानीय नगरीय निकाय निर्वाचन पोर्टल पर अपलोड किया गया। साथ ही डाटा का संधारण ऑफ लाईन मोड़ में एक्सल शीट में भी किया गया। 
क्रमांक/181/2014/1828/वर्मा

No comments:

Post a Comment