AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Friday, 21 November 2014

पंधाना में सेक्टर अधिकारियों ने किया संयुक्त टीम के साथ निरीक्षण

पंधाना में सेक्टर अधिकारियों ने किया संयुक्त टीम के साथ निरीक्षण


 

खण्डवा (21, नवम्बर,2014) - 28 नवम्बर को पंधाना नगर परिषद के लिए होने वाले नगरीय निकाय निर्वाचन के शांतिपूर्वक आयोजन के उद्देष्य से गुरूवार को एसडीएम पंधाना , तहसीलदार व थाना इंचार्ज पंधाना द्वारा संयुक्त निरीक्षण किया गया। इस दौरान रिटर्निंग ऑफिसर सुश्री जानकी यादव ने सेक्टर आफिसर व पुलिस बल के साथ विभिन्न वार्डों में संयुक्त भ्रमण कर मतदाताओं को निर्भीक व निष्पक्ष मतदान करने की समझाईस दी। साथ ही उनसे मतदान के लिए दवाब , प्रलोभन, देने वालों के बारे में जानकारी ली। वही ईवीएम से मतदान की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अध्यक्ष हेतु सफेद व पार्षद का नीला मतपत्र होने की जानकारी दी। 
  क्रमांक/135/2014/1782/वर्मा

No comments:

Post a Comment