AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Wednesday 26 November 2014

मतदान सामग्री देने और लेने के लिए चेकिंग प्रभारी नियुक्त

मतदान सामग्री देने और लेने के लिए चेकिंग प्रभारी नियुक्त
नगर पालिक खण्डवा के लिए जहॉं 16 चेकिंग प्रभारी वही नगर परिषद पंधाना और मूंदी के लिए एक-एक चेकिंग प्रभारी किया नियुक्त

खण्डवा (26 नवम्बर, 2014) -  मध्य प्रदेष राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देषानुसार स्थानीय निकाय चुनाव के लिए गठित मतदान दलों के सदस्यो को सामग्री प्राप्ति के पूर्व प्रषिक्षण देने, संग्रहण एवं वितरण कार्य को सहयोग प्रदान करने के लिए 18 चेकिंग प्रभारी नियुक्त किए गए है। जिनकी अधिक जानकारी देते हुए उपजिला निर्वाचन अधिकारी स्थानीय निर्वाचन खण्डवा ने बताया कि 16 चेकिंग प्रभारी नगर पालिक निगम खण्डवा के लिए नियुक्त किए गए है। वही नगर परिषद पंधाना और मूंदी के लिए एक-एक चेकिंग प्रभारी नियुक्त किया गया है। 
यह चेकिंग प्रभारी मतपत्र लेखा 3 प्रतियों में, पीठासीन अधिकारी की डायरी, पीठासीन अधिकारी की घोषणाएॅं, दिखावटी मतदान का प्रमाण पत्र, विजिटर शीट, 14 बिन्दु का सेक्टर को सौंपे जाने वाला प्रतिवेदन, प्रारूप 1 ( जिसमें की मतदान मषीन एवं पीठासीन अधिकारी की घड़ी के समय संबंधी पंचनामा होगा। ) वह और आयोग के निर्देषों के तहत अन्य जानकारी जमा करते समय चेक करेंगे।
क्रमांक/164/2014/1811/वर्मा  

No comments:

Post a Comment