AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Wednesday 19 November 2014

सीएमएचओ ने की विभागीय योजनाआंे की समीक्षा

सीएमएचओ ने की विभागीय योजनाआंे की समीक्षा
कार्य में लापरवाही बरतने वालो के विरूद्ध कि जाएगी अनुषासनात्मक कार्यवाही 



खण्डवा (19 नवम्बर,2014) - मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर,सी. पनिका की अध्यक्षता में बुधवार को समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें सीएमएचओ श्री पनिका ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों, एवं अन्य योजनाओं कि समीक्षा विकासखण्ड चिकित्सा अधिकारियों तथा सेक्टर चिकित्सा अधिकारियों और सुपरवाईजर से की। बैठक में सीएमएचओ श्री पनिका ने सभी बीएमओ को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, उपस्वास्थ्य केन्द्र तथा ग्राम आरोग्य केन्द्रों का नियमित रूप से निरीक्षण करने के निर्देष दिए। उन्होंने आदेष देते हुए कहा कि सभी बीएमओ यह सुनिष्चित करें कि ग्रामीणों को दी जा रही स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ अनिवार्य रूप से उन्हें प्राप्त हो। जहां पर भी स्वास्थ्य सेवाओं में कमी पाई जाती है, वहां पर सुधारात्मक कार्य करें । सभी सेवाऐं, दवाईयॉ, विभिन्न जॉंचे, इत्यादि निःषुल्क प्रदान की जाए। इतना ही नही इसका रिकार्ड भी व्यवस्थित रूप से संधारित करे। उन्होंने स्पष्ट करते हुए कहा कि यदि इन आदेषों की अव्हेलना की गई तो संबंधित के विरूद्ध अनुषासनात्मक कार्यवाही भी की जाएगी ।
 समीक्षा बैठक में सेक्टर अधिकारियों की समीक्षा करते हुए सीएमएचओ श्री पनिका ने   सभी सेक्टर मेडिकल ऑफिसरो को आवंटित क्षेत्र  व ग्रामों में नियमित रूप से भ्रमण कर स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के निर्देष दिए ।  उन्होंने आदेष देते हुए कहा कि लोक सेवा गारंटी अधिनियम के अंतर्गत सभी पात्र हितग्राहियों को शामिल 18 सेवाओं का लाभ  समय पर मिले। सभी ग्राम आरोग्य केन्द्रों, उपस्वस्थ्य स्वास्थ्य केन्द्रों प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में आवष्यक उपकरण क्रियाषील हो व सभी मरीजों को मेन्यू अनुसार भोजन, पानी व आवष्यक सभी सेवायें निःषुल्क उपलब्ध कराई जाए । 
  इतना ही नही सभी गर्भवती माताओं के पंजीयन कार्य में तेजी लाते हुए शीघ्र ही उनका पंजीयन करने के निर्देष भी संबंधितों को सीएमएचओ श्री पनिका ने दिए। उन्होंने आदेष देते हुए कहा कि पंजीयन होने के पश्चात सभी गर्भवती महिलाओं की निःषुल्क जांचे की जाए। बच्चों का नियमित टीकाकरण किया जाए, कोई भी माता व बच्चें टीकाकरण से वंचित न रहें । 
   सीएमएचओ ने परिवार कल्याण कार्यक्रम के तहत नसबंदी केम्प में शासन के नियमानुसार पूर्ण व्यवस्था करने के निर्देष दिए। उन्होंने आदेष देते हुए कहा कि व्यवस्था दुरूस्त न होने पर सारी जवाबदारी खण्ड चिकित्सा अधिकारी व सेक्टर मेडिकल ऑफिसर की होगी। बैठक में कुष्ट मलेरिया, क्षय अन्धत्व व निवारण परिवार कल्याण , डेस्क बोर्ड के आधार पर समीक्षा की गई। इस दौरान सिविल सर्जन डॉ. ओ.पी. जुगतावत, जिला टीकाकरण अधिकारी एन.एच. नायक, जिला कुष्ट अधिकारी वी.के.संजय, जिला कार्यक्रम प्रबंधक आषुतोष घुटे, मिडिया अधिकारी व्ही.एस.मण्डलोई और समस्त सुपरवाईजर उपस्थित थे। 
क्रमांक/116/2014/1763/वर्मा

No comments:

Post a Comment