AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Thursday 27 November 2014

कारखानों के कामगारों को भी वोट डालने मिलेगी छुट्टी

कारखानों के कामगारों को भी वोट डालने मिलेगी छुट्टी 

खण्डवा (27 नवम्बर, 2014) - नगरीय निकाय निर्वाचन- 2014 में निर्वाचन के लिए मतदान के दिन संबंधित निकाय क्षेत्र के कारखानों के कामगारों को अवकाश मिलेगा। श्रमायुक्त ने कारखानों में साप्ताहिक अवकाश मतदान के दिन घोषित करने के निर्देश दिए हैं।
ऐसे कारखाने जो सप्ताह में सात दिन चालू रहते हैं, वहाँ पूर्व परम्परानुसार प्रथम एवं द्वितीय पाली के श्रमिकों को मतदान के लिए दो-दो घण्टे की छुट्टी देंगे। प्रथम पाली दो घण्टे पहले बन्द की जायेगी। द्वितीय पाली दो घण्टे बाद प्रारंभ की जायेगी। निरंतर प्रक्रिया की श्रेणी में आने वाले कारखानों में भी बारी-बारी से मतदान की अनुमति दी जायेगी। श्रमिकों के वेतन से ऐसे अवकाश की कोई कटौती नहीं की जायेगी। 
संबंधित नगरीय निकाय क्षेत्र में आने वाली दुकानों एवं वाणिज्यिक संस्थानों के कामगारों को भी मतदान की सुविधा के लिए साप्ताहिक अवकाश मतदान के दिन रखने के निर्देश दिए गए हैं। जहाँ साप्ताहिक अवकाश नहीं रहता वहाँ बारी-बारी से मतदान की सुविधा दी जायेगी। 
क्रमांक/174/2014/1821/वर्मा

No comments:

Post a Comment