AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Sunday 16 November 2014

चार ग्रामों में बलियापुरा, लाहाड़पुर, पाटाखाली व किल्लौद मंे स्वास्थ्य सम्मेलन का आयोजन किया गया


चार ग्रामों में बलियापुरा, लाहाड़पुर, पाटाखाली व किल्लौद मंे स्वास्थ्य सम्मेलन का आयोजन किया गया


खण्डवा (16 नवम्बर 2014) - शनिवार को ग्राम पाटाखाली मे ममता रथ के माध्यम से जनता मे जन-जागरूकता लाने हेतु स्वास्थ्य सम्बंधी जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी जन-जन तक पहुचाने हेतु स्वास्थ्य सम्मेलन का आयोजन किया गया।
आयोजन मे उपस्थित श्रीमती मीना कापडिया बीईई, सेक्टर डॉक्टर डॉ अनिल श्रीवास्तव, सेक्टर एएनएम राधा रावत, सेक्टर एमपीडब्ल्यु विनोद मुजाल्दे, सेक्टर की आंगनवाडी कार्यकर्ता एवं सेक्टर की समस्त आषा कार्यकर्ता एवं ग्रामीण के जन-प्रतिनिधि के उपस्थित थे।
 वही सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र किल्लौद के अंतर्गत ग्राम ब
लियापुरा लाहाड़पुर व किल्लौद में नवजात षिषु देखभाल सप्ताह के अंतर्गत जन जागरूकता लाने के लिए स्वास्थ्य सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें ग्राम बलियापुरा में ब्लाक मोबेलाईजर बच्चन मुजाल्दा व महिला सुपरवाईजर कुसुम सोनी व ग्राम लाहाड़पुर में नामदेव सुपरवाईजर तथा ग्राम किल्लौद में बीईई एसएन पालीवाल द्वारा ग्रामीणों को स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दी गई। जिसमें नवजात षिषु की देखभाल षिषुओं का टीकाकरण, षिषु को स्तनपान कराने से लाभ संबंधी जानकारी देकर उनसे परिचर्चा भी की गई। साथ ही सभी ग्रामीणों को शासन की जन कल्याणकारी योजना व ममता अभियान, की जानकारी दी गई। वही ममता संकल्प की शपथ भी दिलाई गई। कार्यक्रम में स्वास्थ्य कार्यकर्ता, आषा कार्यकर्ता व धात्रि महिलाएॅं, गर्भवती महिलाएॅं व अन्य ग्रामीणजन उपस्थित थे।
स्वास्थ्य सम्मेलन की निम्न गतिविधिया:-
ऽ    समूह को प्रदर्षनी दिखाई 
ऽ    समूह को ममता गीत सुनाए
ऽ    नवजात षिषु की देखभाल,
ऽ    स्तनपान पर चर्चा
ऽ    टीकाकरण, दस्त रोग नियंत्रण पर चर्चा
ऽ    प्रश्नोत्तरी क्विज का आयोजन 
ऽ    ममता शपथ 
           क्रमांक/100/2014/1747/वर्मा

No comments:

Post a Comment