AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Wednesday 26 November 2014

मतदान केन्द्रों में अभिकर्ताओं को बैठाने के लिए दो समूह बनेंगे


मतदान केन्द्रों में अभिकर्ताओं को बैठाने के लिए दो समूह बनेंगे

खण्डवा (26 नवम्बर, 2014) - नगरीय निकाय का निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों की संख्या अधिक होने की स्थिति में मतदान केन्द्र में अभ्यर्थियों अथवा उनके अभिकर्ताओं को बैठाने के लिए दो समूह बनाये जायेंगे। प्रत्येक समूह में पाँच-पाँच अभ्यर्थी या उनके अभिकर्ता को मतदान केन्द्र के अन्दर दो-दो घण्टे के लिए बैठाने की व्यवस्था करने के निर्देश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा सभी कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी को दिये गये हैं।
     एक समूह पार्षदों और एक समूह महापौर-अध्यक्ष के अभ्यर्थी-अभिकर्ता के लिए बनाने के निर्देश दिये गये हैं। आयोग ने यह निर्णय भी लिया है कि प्रत्येक समूह में मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के तीन-तीन अभ्यर्थी या उनके अभिकर्ताओं को स्थान दिया जाये। शेष दो स्थान निर्दलीय अभ्यर्थियों या उनके अभिकर्ताओं को दिया जायेगा। उम्मीदवारों का चयन उसी क्रम में किया जायेगा, जिस क्रम में मतपत्र में निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों के नाम मुद्रित हैं। 
क्रमांक/166/2014/1813/वर्मा  

No comments:

Post a Comment