AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Friday 28 November 2014

फूडझोन के माध्यम से मतदान दलों को मिला उचित स्वल्पाहार

फूडझोन के माध्यम से मतदान दलों को मिला उचित स्वल्पाहार


खंडवा (28 नवम्बर,2014 ) - जिला प्रषासन द्वारा मतदान दलों व मतदान प्रक्रिया में लगें हुए अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिए लिपिक संघ के माध्यम से फूडझोन सुभाष स्कूल के समीप स्थापित किया गया था। उल्लेखनीय है कि सुभाष स्कूल में ही नगरीय निकाय निर्वाचन का स्ट्रांग रूम स्थापित किया गया है। जहॉं से मतदान दलों को मतदान सामग्री का वितरण किया जाकर मतदान पष्चात सामग्री जमा करवाई गई थी। इस पूरी प्रक्रिया में संलग्न अधिकारी एवं कर्मचारियों को एक ही स्थान पर उचित मूल्य पर उच्च गुणवक्ता का स्वल्पाहार मिल सके इस बाबत् कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा फूडझोन की स्थापना करवाई गई थी। एवं स्थापित किया गया फूडझोन श्रेष्ठकर साबित हुआ क्योंकि मतदान दलो के रवाना होने व मतदान के पष्चात वापिस आने के समय पर स्वल्पाहार की सुविधा स्ट्रांग रूम के समीप कहीं पर उपलब्ध नही थी। अतः ऐसी स्थितियों में मतदान दलों के कर्मचारियों को बिना भटके स्वल्पाहार का लाभ फूडजोन के माध्यम से सहजता से उपलब्ध हो सका। 
क्रमांक/183/2014/1830/वर्मा

No comments:

Post a Comment